Indian Railway: अब नहीं कर सकते है जवान फ्री में ट्रेन यात्रा, जानें और कौन से बदलें है नियम ...
Indian Railway: रेलवे ने अपने पैसेंजर की सुविधा मे कभी कोई कमी नहीं दी है।रोजाना ट्रेन से करोड़ों यात्री सफर करते है।यात्रियों का और अनुभव अच्छा करने के लिए रेलवे लगातार काम कर रही है। ट्रेन से सफर करने के लिए लोगो को टिकट लेना पड़ता है। लेकिन आर्मी वाले लोगो का पहले कभी किराया नहीं लगता था।लेकिन रेल मंत्रालय ने अब जीआरपी और आरपीएफ जवानों की ट्रेन यात्राओं के नियमों मे बदलाव किया है।आइए जानते है क्या ...
जानें क्या है पूरा मामला (Indian Railway)
भारतीय रेलवे ने अपने नए नियमों के बारें में बताया है की अब से पुलिस के जवानों को भी ट्रेन की टिकट के पैसे देने होंगे।अगर जवानों को फ्री में सफर करना है तो अपने वरिष्ठ अधिकारियों से पूछ कर ही सफर कर सकते है।अब सिर्फ पहचान से काम नहीं चलेगा। अगर ट्रेन में कोई दुर्घटना हो जाती है तो टिकट होने पर उचित कार्यवाही की जाती है।
इस नए नियम बनने का ये है कारण (Indian Railway)
इस नए नियम लाने का यही कारण है, गुजरात में एक जवान यात्रा कर रह था। उस दौरान एक हादसा हो जाता है।उस हादसे के दौरान जवान रेलवे से मुआवजा मांगता है , उसका कहना था की ड्यूटी के दौरान ट्रेन में गिर गया था, इसलिए उसका मुआवजा दिए जाना चाहिए।कांस्टेबल बिना टिकट लिए यात्रा कर रहा था। और मुआवजा तभी मिलता है , जब आपके पास ट्रेन की टिकट हो। इन वजहों से रेलवे ने नियमों को स्प्ष्ट कर दिया है।
वेटिंग टिकट के इन नियमों के बारें में जानें (Indian Railway)
रेलवे ने कई नए नियम बनाए है , नए नियमों में वेटिंग टिकट को लेकर भी कई नियम बनाए है।अगर आप वेटिंग टिकट ऑनलाइन या रेलवे प्लेटफार्म के विंडो से तभी टिकट लेते है।तो भी आप रेलवे के स्लीपर और ऐसी कोच में सफर नहीं कर सकते है।अगर आप वेटिंग टिकट के साथ आरक्षित डिब्बों में यात्रा करते पकड़े जाते है तो आप पर तगड़ा जुर्माना लगता है।