Indian Railway: टिकट बुक करने की इस अफवाह पर रेलवे ने लगाई लगाम, जाने क्या है नियम
Indian Railway: रेलवे एकमात्र ऐसा साधन है जिसे गरीब अमीर सभी इस्तेमाल करते है।आईआरटीसी एक ऐसी वेबसाइट है जिसके माध्यम से आम जनता लोग टिकट बुक करके अपनी यात्रा को सफल बनाते है।वही एक ऐसी अफवाह फैली थी की आईआरटीसी की आईडी से अगर अलग सरनेम वाली टिकट किसी ने बनाई तो उनको जुर्माना के साथ जेल की हवा खानी पड़ सकती है।हालांकि रेलवे ने ट्वीट कर अब इसको एकदम स्पष्ट कर दिया है। आइए जानें क्या है इसके पीछे की सच्चाई ,आईआरटीसी के किन नियमों पर हो सकती है उल्लंघन
क्या किसी और की टिकट बुक करने पर हो सकती है जेल (Indian Railway)
आईआरटीसी की ये अफवाह सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली थी की अगर आपने अपनी आईआरटीसी की आईडी से किसी और सरनेम वालो की टिकट बुक की तो आप सीधा जेल जा सकते है। लेकिन रेलवे ने इसको क्लियर करते हुए अफवाहों पर रोक लगाई है।सोशल मीडिया पर तो ऐसे अफवाहों वाले बहुत से पोस्ट वायरल होते है जिसपे आम जनता विश्वास भी कर लेती है। इसी मामले में आम जनता की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X ) पर पोस्ट कर लिखा की ये जो सोशल मीडिया पर न्यूज़ फ़ैल रही है की आईआरटीसी की आईडी से किसी और सरनेम वालो की टिकट की बुकिंग पर पूरी तरह बंदिशे लगा दी है और अगर किसी ने टिकट बुकिंग की तो उसको जेल हो सकती है। इस मामले में आगे आईआरटीसी ने लिखते हुए कहा की - ये पूरी तरह से गलत है। आम जनता किसी की भी आईडी से किसी भी सरनेम की टिकट बुक कर सकते है।
https://x.com/IRCTCofficial/status/1805567775387091240
इन मामलों में खाने पड़ सकती है जेल की हवा (Indian Railway)
रेलवे के नियम के तहत अगर आपने अपनी आईआरटीसी की आईडी से किसी को टिकट बुक करके बेचीं तो इस मामले में आपको जेल की रोटी खानी पड़ सकती है।वही आपको बता दे, रेलवे एक्ट के तहत 1989 के सेक्शन 143 के तहत उस टिकट बेचने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएंगी। इस एक्ट के मुताबिक आप अपनी आईडी या किसी भी तरह से टिकट बुक कर किसी और को नहीं बेच सकते है। इस मामले में आपको जेल हो सकती है और साथ ही जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
सिर्फ एक महीने में इतने ही टिकट कर सकते है बुक (Indian Railway)
रेलवे के नियम के मुताबिक आप आईआरटीसी की आईडी से महीने में सिर्फ 6 टिकट ही बुक कर सकते है। लेकिन वही अगर यूज़र अपना आधार कार्ड लिंक करवाता है तो टिकट बुक करने की अवधि बढ़ जाती है। इसमें आप 1 महीने में 12 टिकट बुक कर सकते है।