Advertisement

Indian Stucks In Israel: इजरायल में फसें है आपके अपने , तो यहां मदद मांग कर ला सकते है उनको भारत

Indian Stucks In Israel: ईरान और इजरायल में कभी भी युद्ध होना तय है। इसलिए ऐसे सिचुएशन में दूसरे देश के लोग जो वहा रह रहे है, इजरायल से निकलने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है।
Indian Stucks In Israel: इजरायल में फसें है आपके अपने , तो यहां मदद मांग कर ला सकते है उनको भारत
Photo by:  Google

Indian Stucks In Israel: इजरायल और ईरान का युद्ध खत्म होने का नाम नहीं लें रहा है।  इजरायल में हालात दिन प्रतिदिन बेहद ही ख़राब होते जा रहा है।ईरान ने कुछ दिन पहले ही इजरायल पर 180 मिसाइल दागी है। ऐसे में रह रहे है वहा के लोगो की जान पर हमेशा खतरा मंडरा रहा है। वहा के लोग डर डर अपनी जिंदगी जी रहे है। ईरान और इजरायल में कभी भी युद्ध होना तय है। इसलिए ऐसे सिचुएशन में दूसरे देश के लोग जो वहा रह रहे है, इजरायल से निकलने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। इजरायल में बहुत से भारतीय लोग भी रहते है।

इजरायल में भारतीय एमबेंसी से मिली इनफार्मेशन के जरिए  करीब 18000 भारतीय इजरायल में रहते है। कुछ लोग पढाई के लिए ,या अपने किसी ऑफिस के काम की वजह से वहा रह रहे है। कभी भी इजरायल और ईरान का युद्ध शुरू हो सकता है। इसी सिलसिले में भारतीय एमबेंसी ने इजरायल में रह रहे भारतीय नागरिक के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अगर कोई इजरायल से निकलना चाहता है तो वो यहां अप्लाई कर सकता है। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....

इजरायल में करीब 18000 है भारतीय नागरिक (Indian Stucks In Israel)

गाजा में करीब १ साल से ईरान और इजरायल के बिच चल रहे संघर्ष ने अब एकदम खतरनाक मोड़ ले लिया है। हालात एकदम भत्तर होते जा रहे है। हिजबुल्लाह के कमांडर नसरुल्ला को करने के बाद और पेजेर अटैक के बाद ईरान ने भी जवाबी कार्यवाही में करीब 180 मिसायल इजरायल पर दागी।जिसमे में आधी से ज्यादा मिसाइलों को इजरायल के डिफेंस सिस्टम ने डिस्ट्रॉय कर दिया है। वही लेकिन बाकी मिसायल ने इजरायल के लोगो का काफी नुकसान किया है।

युद्ध की सिचुएशन को देखते हुए भी भारत सरकार भारत सरकार भी अब अपने देश के नागरिकों को वापस लाने के लिए प्रयास में लग गयी है। आधारिक आकड़ों के मुताबिक ,इजरायल में करीब 18000  भारतीय रहते है।उन लोगो को वापस लाने के लिए भारतीय लोगो को वापस लान एक प्रयास लाया जा रहा है। 

इस तरह फॉर्म भरकर कर सकते है आवेदन (Indian Stucks In Israel)

इजरायल में भारतीय एमबेंसी ने वहा से भारतीय को वापस लाने के लिए गूगल फॉर्म को लिंक जारी कर दिया है। वही इसके साथ ही एमबेंसी की और से भारतीय नागरिको के लिए एक Advisiory भी जारी की है। जो इजरायल में भारतीय लोग वापस आना चाहते है। उनके लिए भारत की एमबेंसी ने यह गूगल फॉर्म जारी कर दिया है। 

इसमें भारतीयों को अपना पासपोर्ट नंबर ,अपना नाम , अपना उपनाम ,ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर ,अपना प्रोफेशन ,इजरायल में अपना एड्रेस ,भारत में अपना राज्य और साथ में अगर कोई फॅमिली मेंबर है तो उसके बारे में जानकारी।  यह सभी जानकारी उसमे दर्ज करनी होगी।  

जारी किए गए है ये हेल्पलाइन नंबर (Indian Stucks In Israel)

वही इसके साथ ही भारत की एमबेंसी ने भारतीयों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। भारतीय नागरिक इन नंबरो पर 972 - 547520711 ,972 -543278392 पर कॉल करके मदद मांग सकते है। वहीं इसके अलावा ईमेल आईडी पर भी मदद की गुहार लगा सकते है। 

Advertisement

Related articles

Advertisement