Advertisement

IRCTC लेकर आई है अपने फ्लाइट पसेंजर के लिए तगड़ा ऑफर, इतने प्रतिशत तक मिल रही है छूट

IRCTC Flight Ticket Booking: आईआरटीसी एयर के बिग ब्लैक ऑफर के तहत आपको आज यानी 29 नवंबर को फ्लाइट से ट्रेवल करने पर कन्वीनिएंस फी पर 100 परसेंट छूट मिलेगी। यानी आप फ्लाइट टिकट पर हजारो रूपये तक बचा सकेंगे।
IRCTC लेकर आई है अपने फ्लाइट पसेंजर के लिए तगड़ा ऑफर, इतने प्रतिशत तक मिल रही है छूट
Photo by:  Google

IRCTC Flight Ticket Booking: अगर आपको हाल ही में फ्लाइट से कही जाना है तो आईआरटीसी एयर आपके लिए एक एक जबरदस्त फ्लाइट ट्रेवल बुकिंग ऑफर लाया है।आईआरटीसी एयर के बिग ब्लैक ऑफर के तहत आपको आज यानी 29 नवंबर को फ्लाइट से ट्रेवल करने पर कन्वीनिएंस फी पर 100 परसेंट छूट मिलेगी।  यानी आप फ्लाइट टिकट पर हजारो रूपये तक बचा सकेंगे। कैसे उठा सकते है आईआरटीसी एयर का बिग ब्लैक फ्राइड ऑफर का लाभ।आइये जानते है इस खबर को विस्तार से.....

इस तारीख तक मिलेगी 100 परसेंट छूट 

भारत में रोजान तक़रीबन 5 लाख लोग फ्लाइट से सफर करते है।  जिनमे अलग अलग लोग अलग अलग ट्रेवल साईट के जरिये टिकट बुक करते है।  आप फ्लाइट की टिकट जितनी लेट टिकट बुक करते है उतना ही ज्यादा आपको किराया देना पड़ता है।  जैसे आपको 30 नवंबर को कही जाना है और आप 29 नवंबर को फ्लाइट की टिकट बुक करते है।  तो आपको सामान्य के मुकाबले हो सकता है दोगनी दाम देने पड़ जाए।  लेकिन आप अगर कल फ्लाइट टिकट बुकिंग करते है तो आपको तगड़ी फी देनी होती है।

दरअसल आईआरटीसी एयर की और से 29 नवंबर के लिए बिग ब्लैक फ्राइड ऑफर चालू किया गया है। इस ऑफर एक तहत आपको फ्लाइट टिकट बुकिंग पर हंड्रेड परसेंट कन्वीनिएंस फी पर छूट देने का ऑफर है।  यानी फ्लाइट टिकट बुकिंग में जो कन्वीनिएंस फी एक्स्ट्रा लगती है।  वह बिलकुल भी नहीं देनी होगी।  इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप चाहे आईआरटीसी एयर की ऑफिसियल वेबसाइट www.air.irctc.co.in या आईआरटीसी एयर की अप का इस्तेमाल करके टिकट बुक कर सकते है 

ट्रेवल इन्शुरन्स का भी है हकदार

आईआरटीसी एयर के बिग ब्लैक फ्राइड ऑफर में आपको कन्वीनिएंस फी पर 100 % की छूट का लाभ ही नहीं मिल रहा।  बल्कि आपको 50 लाख रूपये तक का मुफ्त ट्रेवल इन्शुरन्स भी दिया जा रहा है।  बता दे , आईआररटीसी अक्सर इस तरह के ऑफर लेकर आता रहता है।  जिससे यात्रियों को काफी फायदा होता है।  बिग ब्लैक फ्राइड ऑफर के तहत बहुत से यात्री आपकी टिकट बुक करवाते है।  कन्वीनिएंस फी पर 100 % की छूट मिलने से फ्लाइट की टिकट के दाम काफी कम हो जायेगे।   

Advertisement

Related articles

Advertisement