IRCTC: वैष्णो देवी जाना है तो रेलवे ले कर आई है तगड़ा ऑफर, सिर्फ इतने से खर्च में करे माता रानी के दर्शन
IRCTC: वैष्णो देवी यात्रा की हिंदू धर्म में बहुत ही मान्यता है।वैष्णो देवी की यात्रा बहुत ही कठिन मानी जाती है। वैष्णो देवी की यात्रा में कुल 760 सीढियाँ है।माता रानी के यात्रा के लिए श्रद्धालु ट्रेन का सहारा लेकर पहले कटरा जाते है। अब श्रद्धालु के लिए कटरा से वन्दे भारत एक्सप्रेसवे चलाई जाती है। और ट्रेन के मुकाबले ये ट्रेन जल्दी पहुँचाती है।वही अगर आप भी वन्दे भारत एक्सप्रेसवे से जाना चाहते है। तो आप दिल्ली से वन्दे भारत बुक कर सकते है। आइये जानते है की कितना है किराया और क्या है बुकिंग चार्ज
कितना लगता है किराया
अगर आप दिल्ली से जाते है तो ये दिल्ली से वन्दे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे चलती है। ये आपको दोपहर २ बजे तक वैष्णो देवी माता कटरा स्टेशन पहुंचा देती है। वन्दे भारत एक्सप्रेसवे ट्रेन में माता वैष्णो देवी जाने के लिए दिल्ली से कटरा तक का दूसरे ट्रेन के मुकाबले इस ट्रेन का ज्यादा किराया है। अगर आप वन्दे भारत एक्सप्रेसवे में थर्ड ऐसी का टिकट बुक करते है तो उसके लिए आपको 990 रूपये देने होंगे। वही अगर आप वन्दे भारत में चेयर कार से सफर करते है तो उसके लिए आपको 1610 रूपये देने होंगे। वही अगर आपको इकनोमिक चेयर क्लास से जाते है तो आपको 3005 रूपये देने होते है।
वन्दे भारत ट्रेन से कितना लगता है समय
अगर आप वैष्णो देवी यात्रा करने के लिए दिल्ली से टिकट लेते है तो दिल्ली से कटरा तक पहुंचने के लिए आपको 12 घंटे तक लग जाते है। वहीं आप अगर वन्दे भारत एक्सप्रेसवे से सफर करते है तो आपको सिर्फ मात्र ८ घण्टे लगते है। वन्दे भारत आपके ४ घंटे बचा लेता है। वहीं बहुत से लोग समय बचाने के लिए वन्दे भारत एक्सप्रेसवे का ही टिकट बुक करते है।
ऐसे कर सकते है बुक
वन्दे भारत ट्रेन में टिकट बुक करने के लिए आप चाहे ऑनलाइन वेबसाइट से कर सकते है बुक या फिर अपने नजदीकी रेल काउंटर पर जाकर ऑफलाइन टिकट बुक कर सकते है। ऑनलाइन आप IRCTC की आधारिक साइट या फिर IRCTC के रेल कांटेक्ट ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकते है।ऑफलाइन आपको रिजर्वेशन टिकट का फॉर्म भरकर टिकट काउंटर पर जमा करके वन्दे भारत की टिकट बुक कर सकते है।