Advertisement

IRCTC Offer: आईआरटीसी का ये है शानदार पैकेज, मात्र इतने पैसे में घूमे अंडमान निकोबार

IRCTC Offer: आईआरटीसी द्वार अंडमान निकोबार जाकर घूमने का शानदार ऑफर लेकर आया है। जिसमे आपको सही कीमत पर घूमने का मौका मिलेगा।
IRCTC Offer: आईआरटीसी का ये है शानदार पैकेज, मात्र इतने पैसे में घूमे अंडमान निकोबार
Photo by:  Pexels

IRCTC Offer: मानसून के मौसम में बाहर घूमने का मजा ही अलग होता है। बारिश में बसे समंदर के किनारे की जगहों पर लोग जाने को सोचते है।इस मौसम में ट्रेवल साइट्स भी तरह तरह के घूमने के ऑफर्स लेकर आते है।वही आईआरटीसी भी इस मौसम में घूमने फिरने के लिए अच्छी खासे ऑफर्स मुहैया करवाती है। आईआरटीसी द्वार अंडमान निकोबार जाकर घूमने का शानदार ऑफर लेकर आया है।  जिसमे आपको सही कीमत पर घूमने का मौका मिलेगा।आइए जानते है इस आईआरटीसी पैकेज में क्या क्या मिलती है सुविधाएं। 

अंडमान निकोबार के ऑफर में मिलेगी ये सुविधा 

मानसून के इस मौसम में घूमने के लिए आपको आईआरटीसी के इस पैकेज में तरह तरह की सुविधा मिलेगी।  और इस मौसम में तो अंडमान निकोबार बहुत ही ज्यादा सूंदर दिखने लगता है।  आईआरटीसी के इस ख़ास ऑफर में आप ले सकते है कुछ ख़ास और अच्छी सुविधा।  इस पैकेज का नाम है LTC Andamaan  Air  PACKAGE  Ex  Kolkata  है। IRCTC का ये टूर फ्लाइट पैकेज है।  इस पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की भी सुविधा भी है। और साथ ही ठहरने की भी अच्छे होटल्स में सुविधा है। और घूमने  के लिए लोकल बसों का भी इंतज़ाम रहेगा। 

सिर्फ इतनी है टूर पैकेज की कीमत 

आईआरटीसी के इस पैकेज की ऑफर की कीमत बुकिंग के हिसाब से होगी।  अगर कोई इस टूर पर अकेले यात्रा करता है तो 50490  रूपये चुकाना पड़ेगा।  वही अगर 2  लोग इस टूर पैकेज में बुक करते है तो 39760  रूपये चुकाने होंगे। वही तीन लोग इस पैकेज को एक साथ बुक करते है तो 39345  रूपये देने होंगे। ५ साल से लेकर ११ साल के बच्चो का अलग से किराया देना होगा। 

कैसे करे बुकिंग 

वही आपको बता दे ,आईआरटीसी का ये अंडमान टूर 14  अगस्त स लेकर  २५ अगस्त तक चलेगा। टूर की बोर्डिंग कोलकाता से होगी और दी बोर्डिंग अंडमान से होगी।  इस टूर की बुकिंग के लिए आपको आईआरटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुकिंग करनी होगी।  

Advertisement

Related articles

Advertisement