Advertisement

IRCTC Tour Package: IRCTC कराएगा सिर्फ इत्तु से खर्च में बाली की सैर, आइए जानें क्या है पैकेज

IRCTC Tour Package: अगर आप भी बाली घूमने का प्लान कर रही है। तो फिर आपके लिए ये आईआरटीसी का यह टूर पैकेज आपके लिए कारगार साबित होगा।
IRCTC Tour Package: IRCTC कराएगा सिर्फ इत्तु से खर्च में बाली की सैर, आइए जानें क्या है पैकेज
Photo by:  Goggle

IRCTC Tour Package: हर साल भारत के करोड़ों लोग विदेश घूमने जाते है। भारतीय सैलानियों की मौजूदगी दुनिया के अलग अलग कोनों में दर्ज होती है। लेकिन पिछले कुछ सालों से इंडोनेशिया के बाली में खूब भारतीय टूरिस्ट जा रहे है। अगर आप भी बाली घूमने का प्लान कर रही है। तो फिर आपके लिए ये आईआरटीसी का यह टूर पैकेज आपके लिए कारगार साबित होगा। वही आपको बता दे, इस पैकेज में आपको खाने पीने से लेकर रहना की शानदार सुविधा मिलेगी। 4  रात और 5  दिन के पैकेज के लिए आपको कितना चार्ज देना होगा। आइए जानते है  क्या क्या मिलेगी फैसिलिटी..... 

इस टूर पैकेज में मिलेगा ये शानदार सुविधा (IRCTC Tour Package)

आईआरटीसी के इस शानदार टूर पैकेज में ये बेहतरीन ऑफर दिए जा रहा है। इस पैकेज का नाम है Independece Day  Special Bali Package। इस पैकेज में आपको फ्लाइट से सफर कराया जाएगा। इस फ्लाइट पैकेज में आपको आने जानें की टिकट के साथ ऑन बोर्ड मिल भी मिलता है।  वही इसके साथ ही आपको ऐसी कोच में घूमने की सुविधा मिलेगा। इसके साथ ही आपको 4  स्टार डीलक्स रूम में ठहरने का मौका भी मिलेगा।  वही इस पैकेज में आपको चार ब्रेकफास्ट, चार लंच , तीन डिनर रेस्टॉरेंट में दिया जाएगा तो वही एक डिनर क्रूज पर दिया जाएगा। साथ ही आपको एक टूर गाइड प्रोवाइड करवाया जाएगा। 

इतना आएगा खर्च (IRCTC Tour Package)

आईआरटीसी की टूर पैकेज के कीमत की बात की जाएं तो अगर कोई एक व्यक्ति इस टूर पैकेज को बुक करता है तो उसे 99 ,600  रुपये देने होंगे। वहीं अगर दो लोग इस टूर पैकेज में जा रहे है तो उन्हें पर पर्सन 89 ,900  रूपये देने होंगे। और अगर तीन व्यक्ति जा रहे है तो पर पर्सन 88 ,900  रूपये देने होंगे। अगर इस टूर पैकेज पर 2 से 11 साल तक का बचा जा रहा है तो उसके लिए अलग से बेड लेना होगा तो उसके भी 84 ,900  रूपये तक का चार्ज देना होना।वहीं अगर आप इन बच्चों के लिए बेड नहीं लेना चाहते तो इसका चार्ज लगेगा 80,200  रूपये देने होंगे।  और ज्यादा जानकारी के लिए आपको आईआरटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा।     

Advertisement

Related articles

Advertisement