Advertisement

IRCTC Tour Package: विदेश घूमने का बना रहे है प्लान,तो आईआरटीसी लाया है जबरदस्त टूर पैकज

IRCTC Tour Package: IRCTC की तरफ से टूर पैकेज लांच किया गया है। जिसमे आपको 6 रात और 7 दिन विदेश में रहने का मौका मिलेगा। वही आपको बता दे , इस पैकेज में आपके रहने, खाने , घूमने ,ठहरने का इंतजाम आईआरटीसी की तरफ से किया जाएगा।
IRCTC Tour Package: विदेश घूमने का बना रहे है प्लान,तो आईआरटीसी लाया है जबरदस्त टूर पैकज
Photo by:  Pexels

IRCTC Tour Package: अगर आपको घूमने का शोक है तो आप आईआरटीसी की इस टूर पैकेज से प्लान कर रहे है तो ये खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है।जुलाई में इस जगह का मौसम एकदम सुहाना हो जाता है।आप यहां जाकर खूब एन्जॉय कर सकते है। IRCTC की तरफ से टूर पैकेज लांच किया गया है। जिसमे आपको 6  रात और 7  दिन विदेश में रहने का मौका मिलेगा। वही आपको बता दे , इस पैकेज में आपके रहने, खाने , घूमने ,ठहरने का इंतजाम आईआरटीसी की तरफ से किया जाएगा। आइए जानते है इस पैकेज से जुड़े डिटेल्स के बारे में ....

पैकेज डिटेल्स ये है (IRCTC Tour Package)

अगर आप विदेश घूमने जा रहे है तो पैकेज डिटेल्स भी जान ले। इस पैकेज के लिए आपको 75 ,350  रूपये खर्च करने होंगे। जिसमे आपको पारो , पुनाखा , थिंपू घूमने का मौका मिलेगा। ये ट्रिप सितम्बर के लिए है। जिसकी शुरुआत ५ सितम्बर 2024  से बेंगलुरु से शुरू होगी। ये ट्रिप ७ दिन और ६ रात की होगी। 

पैकेज बुक करने के लिए इतना करना होगा खर्च (IRCTC Tour Package)

इस पैकेज का नाम Scenic  Bhutan  Ex - bengluru  पैकेज है। वही इसके लिए आपको अपनी जेब से 75 ,350  रूपये खर्च करने होंगे।  इसके अलावा आप अपनी सुविधा के अनुसार अलग अलग पैकेज भी चुन सकते है। अगर आप सिंगल व्यक्ति के लिए टिकट बुक करते है तो आपको 94 ,140  रूपये देने होंगे। डबल व्यक्ति यक्ति के लिए आपको 78 ,500  रूपये लगेंगे। वही ट्रिपल व्यक्ति के लिए आपको 75 ,350  रूपये देने होंगे। वही अगर आपके साथ कोई 5 से 11  साल का बच्चा है तो उसके लिए अलग से बेड  के लिए आपको 62 ,250  रूपये का टिकट बुक करना होगा। वही अगर ५ से 11  साल का बच्चा बेड नहीं लेता तो आपको 50 ,150  रूपये का खर्च देना होगा। 

यात्रा के दौरान इन बातो का रखे ध्यान 

यात्रा के दौरान आपके पास 9  महीने के वैलिड पासपोर्ट , मतदाता पहचान पत्र होने चाहिए ,वही सभी पर्यटक को पैकेज बुक करने की तारीख से 3  दिनों के भीतर अपने पेन कार्ड और पासपोर्ट /मतदाता पहचान पत्र की एक कॉपी  आईआरटीसी बेंगलुरु को जमा करनी होगी। 

Advertisement

Related articles

Advertisement