Advertisement

IRCTC Tour Package: नवरात्रि में करना चाहते हैं माता वैष्णो देवी के दर्शन, IRCTC का ये टूर पैकेज है एकदम सस्ता

IRCTC Tour Package: हर साल करोड़ों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए जाते है। अगर हाल फिलहाल आप भी वैष्णो देवी के दर्शन की प्लैनिंग कर रहे है। तो आईआरटीसी आपके लिए लाया है जबरदस्त पैकेज
IRCTC Tour Package: नवरात्रि में करना चाहते हैं माता वैष्णो देवी के दर्शन, IRCTC का ये टूर पैकेज है एकदम सस्ता
Photo by:  Google

IRCTC Tour Package: कुछ ही दिनों में नवरात्र शुरू होने वाले है ,लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए अभी से रिजर्वेशन कराना शुरू कर देते है।नवरात्रो में भीड़ के चक्कर में बहुत से श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन नहीं कर पाते। हर साल करोड़ों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए जाते है। अगर हाल फिलहाल आप भी वैष्णो देवी के दर्शन की प्लैनिंग कर रहे है।  तो आईआरटीसी आपके लिए लाया है जबरदस्त पैकेज। जिसमे कम खर्च में आप कर सकते है माता के दर्शन। भारतीय रेलवे ने इस राज्य के यात्रियों के लिए अपने टूर पैकेज में लाया है बेहतरीन सुविधाएं। आइए जानते है इस खबर को विस्तार में ...

IRCTC ने अपने ऑफिसियल एक्स पर किया है पैकेज को शेयर (IRCTC Tour Package)

आईआरटीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के एक्स पर शेयर किया है माता वैष्णो देवी का शानदार पैकेज। जानकारी के मुताबिक , ये टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों के लिए निर्धारित कर रखा है। वहीं आपको बता दें , माता वैष्णो देवी टूर पैकेज की शुरुआत गुजरात के जामनगर से होगी। इस पैकेज टूर के लिए यात्री को डॉ आंबेडकर नगर ,इंदौर , उज्जैन ,सीहोर , भोपाल और विदिशा रेलवे स्टेशन से बोर्डिंग -डीबॉर्डिंग कर सकते है।  

ये है टूर पैकेज की ख़ास बातें (IRCTC Tour Package)

  1. पैकेज का नाम है - vaishno devi  with  shivkhori 
  2. कितने दिन का होगा टूर - 5  रात और 6  दिन
  3. मिल प्लान -ब्रेकफास्ट और डिनर
  4. फ्रीक्वेंसी - हर बुधवार
  5. ट्रेवल मोड़ - ट्रेन
  6. क्लास - थर्ड ऐसी 

इतना आएगा खर्च (IRCTC Tour Package)

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया ऑक्युपेंसी के मुताबिक तय किया गया है।  वहीं आपको हम किराया बताये तो सिंगल व्यक्ति के लिए 13 ,400 रुपये प्रति व्यक्ति आएगा खर्च। ट्रिपल व्यक्ति प्रति खर्च आयेगा 11 ,900  रुपये आएगा। वहीं सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 21 ,200  रुपये खर्च करने होंगे। इस टूर पैकज के लिए बुकिंग यात्री आईआरटीसी की आधारिक वेबसाइट irctctourismcom पर जाकर कर सकते है।   

पैदल या हेलीकॉप्टर से कर सकते है वैष्णो देवी दर्शन (IRCTC Tour Package)

वैष्णो देवी तीर्थ स्थल समुन्द्र तल से 5 हजार 300 फिट की उच्चाई पर है और बेस कैंप कटरा से माता का दरबार जिसे भवन कहते है।  भवन तक पहुंचने के लिए करीब 13  किलोमीटर की चढ़ाई भी करनी पड़ती है। है अगर आप पैदल चढ़ाई नहीं करना चाहते है तो घोडा , खच्चर ,पिट्टू की पालकी सवारी भी कर सकते है , जो बड़ी आसानी से कटरा के भवन तक पहुंचने में मदद करेगी। इसके अलावा कटरा से मांझी छत के बीच नियमित रूप से हेलीकॉप्टर सर्विस भी मौजूद है। सांझी छठ से आपको 25  किलोमीटर की यात्रा करनी होती है।  

वैष्णो देवी की यात्रा अब है बेहद आसान (IRCTC Tour Package)

इस मुश्किलों भरे माता वैष्णो के सफर में रोजाना करोड़ों यात्री रोजाना जाते है।नवरात्रों में ये भीड़ और भी बढ़ जाती है।  वहीं माता वैष्णो    देवी की यात्रा में कितना समय लगेगा ये तो रास्ता सिर्फ मौसम , भीड़ और आपकी स्पीड पर ही तय करता है।  वैसे  अब पहले से माता वैष्णो देवी की यात्रा में पहले के मुताबिक अब ज्यादा सुविधाएं मिल गयी है। अब और पहाड़ो को काट राष्ट बना दिया है।  रास्तो में दुकानों को भी किसी प्रकार की कई नहीं हीं ,अगर आप पैदल चल कर थक गए तो आपको मसाज करने के लिए भी मशीन लगायी है , जिसपर कुछ देर बैठकर आराम कर सकते है और यह व्यवस्था रात हो या सुबह हमेशा ही चलती रहती है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement