Advertisement

IRCTC Tour Package: नवरात्री के मौक़े पर आईआरटीसी लेकर आया है शानदार पैकेज, सिर्फ इतने से खर्च में हरिद्वार , ऋषिकेश समेत इन जगहों पर करेंगे सैर

IRCTC Tour Package: नवरात्रि के मोके पर कई सारे लोग देव स्थानों पर घूमने जाते है।वहीं खासतौर पर देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार ऋषिकेश में तो इन दिनों काफी श्रद्धालु आते जाते है।
IRCTC Tour Package: नवरात्री के मौक़े पर आईआरटीसी लेकर आया है शानदार पैकेज, सिर्फ इतने से खर्च में हरिद्वार , ऋषिकेश समेत इन जगहों पर करेंगे सैर
Photo by:  Google

IRCTC Tour Package: नवरात्रि का शुभारंभ हो चूका है। हर तरफ लोग माता की श्रद्धा में डूबे हुए है। माता रानी के पंडाल में गरबा भी आयोजित किया जाता है। 12 तारीख तक भारत के हर कोने में नवरात्रि की धूम नजर आएगी।  नवरात्रि के मोके पर कई सारे लोग देव स्थानों पर घूमने जाते है।  वहीं खासतौर पर देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार ऋषिकेश में तो इन दिनों काफी श्रद्धालु आते जाते है।

अगर आप भी नवरात्रि के खास मोके पर हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने जाना चाहते है तो फिर आईआरटीसी का देवभूमि हरिद्वार ऋषिकेश टूर पैकेज आपके लिए बेहद एक बढ़िया ऑप्शन साबित होता है।क्या है इसकी बुकिंग कीमत , और क्या क्या मिलेगी सुविधाएं।  आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....

IRCTC का ये हरिद्वार ऋषिकेश पैकज है बेहद ख़ास (IRCTC Tour Package)

हर साल लाखो की संख्या में श्रद्धालु देवभूमि हरिद्वार और ऋषिकेश आते है। नवरात्री में आपके पास भी हरिद्वार ऋषिकेश घूमने का बेहद बढ़िया मौका है। इसमें आपकी मदद करेगा IRCTC का देवभूमि हरिद्वार ऋषिकेश टूर पैकेज। वहीं आपको बता दे, इस टूर पैकेज का नाम है DevBhoomi Haridwar Rishikesh। वहीं इसके साथ इसका पैकेज कोड WAR015 है।

इन जगहों से शुरू होगी ये टूर पैकेज (IRCTC Tour Package)

इस टूर पैकेज के आपको 4 रात और 5 दिन तक हरिद्वार और ऋषिकेश में घुमाया जाएगा। आईआरटीसी का ये पैकेज ट्रेन टूर पैकेज है। जो 9 अक्टूबर 2024 से अबू रोड , अहमदाबाद,अजमेर , फालना ,गांधीनगर केम्प ,कालोल ,महेसाडा जंक्सन ,पालनपुर जंक्सन ,साबरमती जंक्सन इन जगहों से शुरू होगा सफर।

मिलेगी ये भरपूर सुविधा (IRCTC Tour Package)

आईआरटीसी के इस टूर पैकेज सुविधा में आपको एक बुकिंग के बाद कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी।  आपको सिर्फ हरिद्वार और ऋषिकेश घुमाया जाएगा बल्कि आपके खाने पीने से लेकर होटल में रहने तक की सुविधा मिलेगी , तो वहीं आपको घुमाने के लिए एक प्राइवेट कैब भी दी जायेगी। 

इतना खर्च करना होगा (IRCTC Tour Package)

हरिद्वार टूर पैकेज की किराए की बात की जाए तो 3AC में अकेले टूर पर जाने के लिए आपको 27900 रूपये किराया देना होगा। वहीं अगर दो लोग इस टूर पर जाते है तो प्रति व्यक्ति का किराया -16 ,900 रूपये होगा।  तो वहीं तीन लोग एक साथ सफर कर रहे है तो प्रति व्यक्ति का किराया 14 ,100 रूपये होगा। टूर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इसकी आधारिक वेबसाइट पर जाएं।    

Advertisement

Related articles

Advertisement