IRCTC Tour Package: इस रक्षाबंधन भाई बहन के साथ करें आईआरटीसी के इन टूर पैकेज पर सैर
IRCTC Tour Package: भाई बहन का प्यार का त्यौहार कुछ ही दिनों में आने वाला है। रक्षा बंधन के इस अवसर पर बहन भाई को राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लेती है। फिर भाई इसके बदले बहन को तोहफा देकर खुश करता है। वही अगर आप हर बार ऐसे ही रक्षा बंधन मना कर बोर हो गए है तो आप इस बार करे कुछ अपनी बहन के लिए नया जिससे वो ख़ुशी से फुले न समाए। इस बार आईआरटीसी एक ऐसा प्लान लाया है जिसमे आप अपनी बहन को लेकर कही दूर घूमने जा सकते है। इसमें अगर आप चाहते है तो पुरे परिवार के साथ भी आप ट्रिप का मजा ले सकते है। आइये जाने कैसे करे आईआरटीसी की इस बेहतरीन ऑफर को बुक....
IRCTC गुजरात टूर पैकेज
इस रक्षाबधन आप गुजरात के खाखरा ढोकला के स्वाद का मजा ले सकती है। इस पैकेज की शुरुआत मुंबई से 7 अगस्त को होने वाली है। इसके बाद आप हर बुधवार को इस पैकेज को बुक कर सकते है। ये पैकेज में आप सिर्फ 4 रात और 5 दिन रुक सकते है। वही अगर सफर का बताये तो आप बस की सुविधा मिलेगी।इस पैकेज में आपको दो लोगो के साथ यात्रा करने पर फीस 25 ,235 रूपये होगी।
IRCTC शिरडी टूर पैकेज
वही आपको बता दे , अगर आप इस रक्षाबंधन अपनी बहन को किसी धार्मिक जगह पर दर्शन करवाना चाहते है तो ये पैकेज सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। इस बार आप राखी पर शिरडी साई बाबा के दर्शन कर सकते है। इस पैकेज में आप हर मंगलवार को टिकट बुक कर पाएंगे। इस टूर पैकेज की अवधि २ रात और ३ दिनों का है। वही अगर पैकेज फीस की बात करे तो दो लोग के साथ यात्रा करने पर ७,295 रूपये है।इस टूर पर आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा। इस पैकेज की बुकिंग आप आईआरटीसी की आधारिक साइट से बुक कर सकते है।
इस तरह करे और पैकेजेस की बुकिंग
आईआरटीसी की अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आप आसानी से बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय या फिर आईआरटीसी की पर्यटक सुविधा केंद्र से भी टूर आप बुकिंग कर सकते है। और वही आप आईआरटीसी की आधारिक साइट से भी बुकिंग कर सकते है।