Advertisement

IRCTC Tour Package: मात्र इतने रुपए में घूमे लद्दाख, कम पैसो में ले ठंडी का ऐहसास

IRCTC Tour Package: IRCTC ने ये टूर पैकेज सिर्फ अहमदाबाद के वासियो के लिए लाया है। साथ ही इस टूर पैकेज में किसी तरह की समस्या नहीं होगी।
IRCTC Tour Package: मात्र इतने रुपए में घूमे लद्दाख, कम पैसो में ले ठंडी का ऐहसास
Photo by:  Pexels
IRCTC Tour Package: इन दिनों गर्मी से धधक रहा है देश।ऐसे में हर व्यक्ति के जहन में हिल स्टेशन ही आता है।गर्मी में पहाड़ो के घूमने का मजा ही अलग होता है।  ऐसे में अगर आपको मौका मिले लद्दाक जाने का तो ये मौका शायद ही कोई छोड़े। जी है अगर आपका मन है पहाड़ो में घूमने का तो IRCTC लाया है शानदार मौका। कम पैसो में ले ठंडी का ऐहसास।  IRCTC ने ये टूर पैकेज सिर्फ अहमदाबाद के वासियो के लिए लाया है। साथ ही इस टूर पैकेज में किसी तरह की समस्या नहीं होगी। खाने -पीने से लेकर रुकने तक की किसी भी चीज की टेंशन लेने की जरूरत नहीं। आइए जाने -

इस दिन से शुरू होगी पैकेज की शुरुआत (Ladakh Tour package)


IRCTC इस पैकेज की शुरुआत 18  जून से कर रहा है। इस टूर की अवधि की बात करें तो 6  रात और 7  दिन तक निर्धारित की गई है। लद्दाक में सैलानियों को टूरिस्ट श्याम वेळी , टूरटूक और पैरगोंग झील घूमने का मौका मिलेगा। वही इस टूर में सैलानियों को सुबह के ब्रेकफास्ट से लेकर लंच, डिनर तक की मील की सुविधा मिलेगी। साथ ही एक अंग्रेजी बोलने वाला गाइड भी मिलेगा।लोकल ट्रेवल की बात करे तो  बस और टैक्सी की व्यवस्था भी की गई है। और साथ ही अन्य प्रकार की सुविधा भी सैलानियों को दी जाती है।    

इतना आएगा पैकेज का खर्च (Ladakh Tour Package)


अगर खर्च की बात करें तो अलग अलग केटेगरी वाइज किराया निर्धारित किया गया है। वैसे इस टूर पैकेज की शुरूआती कीमत 5400  रूपये है। अगर आप इस पैकेज में 2 लोगों के साथ यात्रा करते है तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 54600  रूपये देना होगा। वही अगर आप तीन व्यक्ति के साथ यात्रा करते है तो 5400  रूपये किराया होगा। 5  से 11  साल के बच्चों का किराया 52900  रूपये तक है।  और अगर आप बच्चो का बिना बेड का किराया करवाते है तो 48500  रूपये देना होगा। 2  से 5  साल के बच्चों का किराया 35200  रूपये देना होगा। इस टूर पैकेज की बुकिंग सिर्फ IRCTC  की आधारिक साइट के जरिए ही करें।  
Advertisement

Related articles

Advertisement