IRCTC Tour Package: गर्मियों में फॅमिली संग नार्थ ईस्ट की करे सैर, IRCTC लाया है शानदार ऑफर
IRCTC Tour Package: अगर आपको भी घूमने का शोक है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। IRCTC ने अरुणचाल प्रदेश घूमने के लिए शानदार पैकेज लांच किया है। जिसमे आपको तमाम तरह की सुविधाएं मिलती है। वहीं आपको बता दे, ये एक फ्लाइट टूर पैकेज है। इस टूर को खासकर कोलकाता वाले नागरिकों के लिए बनाया गया है।वहीं टूर के दौरान सैलानियों को ब्रेकफास्ट , डिनर भी कराया जाएगा। इसके साथ ही टूर के साथ पर्सनल गाइड भी मिलेगा क्योकि कई बार लोगो को घूमने में परेशानी आती है गाइड रहेगा तो वो आपको अच्छे से घुमा पायेगा। आइये आपको बताते है इस पैकेज के बारे में सबकुछ .....
ऐसा रहेगा पैकेज
IRCTC की और से टूर पैकेज का नाम Arunchal Land of down lit Mountain है। इस पैकेज के नाम से ही पता चल रहा है की आपको देश के नार्थ ईस्ट के सबसे खूबसूरत जगह पर सैर कराई जाएगी।यही नहीं IRCTC की और से आपको डिनर लंच इन सबकी सुविधा भी दी जाती है। साथ इस टूर पैकेज का लुफ्त सैलानी 9 अक्टूबर को उठा सकता है। टूर अवधि की बात करे तो 8 रात और 7 दिन के लिए तय किया गया है। साथ ही ये फ्लाइट टूर पैकेज है।वहीं सैलानियों को कोलकाता से गुहावटी के फ्लाइट टिकट बुक किये जाएंगे।
कितना आएगा खर्च
आपको बता दे , लोकल में घूमने के लिए IRCTC ने ऐसी बस में घूमने का इंतजाम किया है। वहीं साथ रुकने के लिए थ्री स्टार होटल की सुविधा दी जा रही है। खर्च की बात करे तो IRCTC ने इसको तीन भागो में डिवाइड किया है। जैसे की सिंगल व्यक्ति पर 57 ,300 रुपये , डबल व्यक्ति पर 44 ,200 रुपये , ट्रिपल व्यक्ति पर 41 ,600 रुपये दिए जाते है। वहीं आपको अगर अपना टिकट करवाना है तो IRCTC के आधारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।