IRCTC Tour Package: सावन के महीने में घूमे इन शानदार जगहों पर , कीमत सिर्फ इतनी .....
IRCTC Tour Package: अगर आप भी घूमने फिरने की शौकीन है तो ये खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है।क्योकि इंडियन रेलवे केटरिंग की तरफ से आपको इस सुविधा का फायदा मिलेगा।इसमें मुनार की हसीन वादियां घूमने का मौका मिलेगा।जिसमे हाउस बोट स्टे में जाकर आपको कई तरफ की सुविधा मिलेगी। आईआरटीसी की आधारिक वेबसाइट पर जाकर आप इसको बुक कर सकते है। वही आपको बता दे , ट्रेवल एजेंसी की तरफ से आपको इन्शुरन्स का क्लेम भी मिलेगा और साथ ही ऐसी रूम की भी सुविधा मिलेगी।आइए जानते है और क्या मिलते है लाभ ....
सावन के महीने में मौसम में हो जाता है खुशनुमा
वही आपको बता दे , हर जगह की वादियों में केरल राज्य में मुनार की वादियां है प्रसिद्ध।इस राज्य को भगवान के नाम से भी जाना है।इन वादियों को देखने के लिए अधिकतर सावन के महीने में जाते है। यहां की हसीन वादियां आपका मन मोह लेगी। यहां घूमने के लिए आईआरटीसी ने अच्छा खासा ऑफर दिया है।यदि आप दक्षिण भारत घूमना चाहते है तो ये जगह आपके लिए किफायती साबित हो सकती है।आईआरटीसी के इस शानदार पैकेज का नाम है Ravishing Kerala With Houseboat Stay है। जिसमे तामम तरह की सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।
केरला के इस पैकेज में मिलेगी ये शानदार सुविधा
इस केरला पैकेज में आपको कुच्ची,कुमारकोम , मुनार जैसी जगहों पर मिलेगी ये सुविधा। इस पैकज में अगर खाने रहने की बात करें तो, ब्रेकफास्ट, लंच , डिनर के साथ आपको ऐसी रूम में रहने की भी शानदार सुविधा मिलेगी। वही साथ ही आपको घूमना है तो आईआरटीसी की तरफ से कैब भी उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं अगर खर्च की बात करें तो अगर एक व्यक्ति यात्रा कर रहा है तो आपको 48 ,570 रुपये देने होंगे। और वही अगर आप दो व्यक्ति का टिकट बनवा रहे है तो 25 ,220 रुपये देने होंगे। और वही तीन व्यक्ति का टिकट बुक करना है तो 19 ,435 रुपये देना होगा।