IRCTC: इस मानसून घूमने में नहीं लगेगा ज्यादा खर्चा, इतने सस्ते में करें महंगे होटल बुक
IRCTC: अगर आप चाहते है इस मानसून घूमना तो ये खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। हर रोज हजारों लोग एक जगह से दूसरी जगह घूमने जाते है। कोई बस से तो कोई हवाई जहाज से जाते है। अपने बजट को देखते हुए सफर का प्लान करते है। लेकिन अधिकतर लोग सफर को पूरा करने के लिए ट्रेन का ही सहारा लेते है। ट्रेन से सफर करना यात्रियों को ज्यादा आरामदायक होता है।अगर आप भी चाहते है भारतीय रेल से सफर करना तो आईआरटीसी आपके लेकर आया है खास सुविधा।आइये जाने...
आईआरटीसी ने एक्स पर दी जानकारी
वहीं आपको बता दे, आईआरटीसी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके दी है।IRCTC ने ट्वीट में बताया की आप सस्ते में भारत के किसी भी देश में अच्छा ख़ासा होटल बुक कर सकते है।यहां आपको काफी सस्ते में होटल बुक मिल जाएगा।यहां आप अपने बजट के हिसाब से 3 से लेकर 5 स्टार होटल की रेटिंग को बुक कर सकते है। होटल बुकिंग करने के लिए आपको आईआरटीसी की आधारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
अपने बजट के अनुसार करें बुक
आईआरटीसी ऐप में टिकट के आलावा आप बस की टिकट, फ्लाइट की टिकट, ट्रेन में खाना , और होटल की बुकिंग कर सकते है। वहीं आपको बता दे, इस ऐप के जरिए आप थ्री स्टार की रेटिंग से लेकर फाइव स्टार होटल तक की बुकिंग कर सकते है।
IRCTC ऐप से ऐसे करें होटल बुक
- अगर आप IRCTC के ऐप से बुकिंग करना चाहते है तो आपको सबसे पहले रेलवे की आधारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- यहां आपको पहला ऑप्शन ही टिकट का दिखेगा।
- फिर इसके बाद आप जिस शहर में जिस होटल में रुकना चाहते है वहा का नाम डालना होगा।
- फिर इसके बाद आप डिटेल भरने के बाद आपको फंड होटल पर क्लिक करना होगा।
- फिर आप अपना प्राइस रेट फ़िल्टर कर सकते है , डिस्काउंट ऑफर पर क्लिक कर सकते है।
- फिर आपको ऑप्शन दिख जाते है की आपको थ्री स्टार में होटल बुक करना है या फाइव स्टार में किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर इसके बाद आपको IRCTC के यूज़र का लॉगिन आईडी डालना होगा।
- फिर इसके बाद आपको अपने बैंक डिटेल्स को दर्ज करना होगा।
- फिर इसके बाद आप होटल का पेमेंट कर सकते है।