Advertisement

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: गर्मियों में परिवार के साथ करे माता वैष्णो देवी के दर्शन, इतने सस्ते में दोबारा नहीं मिलेगा मौका

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: अगर आप पहली बार जा रहे है या फिर कई बार दर्शन के लिए जा चुके है।तो इस बार IRCTC का प्लान आपके लिए सुविधाजनक रह सकता है।
IRCTC Vaishno Devi Tour Package: गर्मियों में परिवार के साथ करे माता वैष्णो देवी के दर्शन, इतने सस्ते में दोबारा नहीं मिलेगा मौका
Photo by:  Goggle

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: क्या आप भी गर्मियों की हॉलीडेज के दौरान माता वैष्णो देवी के दर्शन परिवार और बच्चो के साथ करना चाहते है। IRCTC का ये टूर पैकेज आपके के लिए है एकदम मजेदार रहेगा।आईआरएसटीसी के टूर पैकेज में न ही ट्रैन वेटिंग की लिस्ट वाली टिकट की दिक्कत और न ही रहने के लिए होटल यात्रा की पर्ची की जरूरत होगी। आपको कुछ भी मैनेज करने की जरूरत नहीं।  अगर आप पहली बार जा रहे है या फिर कई बार दर्शन के लिए जा चुके है।तो इस बार IRCTC का प्लान आपके लिए सुविधाजनक रह सकता है। रेलवे की और से भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम की ऑफिसियल वेबसाइट पर वैष्णो देवी के टूर पैकेज का फायदा दिया जाता है। आइये जानते है वैष्णो देवी टूर पैकेज की क्या है कीमत ? 

इस यात्रा की दिल्ली से होगी शुरुआत (IRCTC Vaishno Devi Tour Package)

भारतीय रेलवे विष्णो देवी की यात्रा 6795  रूपये में करवा रहा है। IRCTC के माता वैष्णो की टूर पैकेज में आपको उत्तर संपर्क क्रांति ट्रैन की नॉन ऐसी स्लीपर की क्लास की टिकट मिलेगी।3 दिन के टूर पैकेज में आपको पहले दिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आपको । 30  पर ट्रेन मिलेगी। रात भर का सफर करने के बाद आप कटरा पहुंचेगे। 

कटरा में मिलेगा आपको गेस्ट हाउस (IRCTC Vaishno Devi Tour Package)

कटरा में आपको IRCTC  का गेस्ट हाउस दिया जाएगा।  यहा आप फ्रेश होने के बाद आप भवन तक की चढाई कटरा से शुरू करेंगे। वहा से आप माता पिता के साथ दर्शन करके उसी दिन नीचे आ जाएंगे। तीसरे दिन कटरा से शाम 6  बजे आपकी वापसी की ट्रेन होगी। जो आपको वापस दिल्ली पंहुचा देगा। 

टूर पैकेज में मिलेगी ये शानदार सर्विस (IRCTC Vaishno Devi Tour Package)

इस टूर पैकेज में आने जाने की ट्रेन की टिकट।2 दिन के लिए कमरा और ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा। आपको लाने लें जाने के लिए शेयरिंग बेसिस पर गाडी भी दी जाएगी। सिंगल रूम में रहने के हिसाब से आपको आपको प्रति व्यक्ति के 10 ,395  रूपये देने होंगे। डबल शेयरिंग रूम के लिए 7 ,855  रूपये एक व्यक्ति के देने होंगे। ट्रिपल शेयरिंग के लिए 6 ,795  रूपये देने होंगे। 

IRCTC के वेबसाइट पर करा सकते है बुकिंग

आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से IRCTC  की वेबसाइट wwwirctctourismcom  से टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते है।  आप कस्टमर केयर या नजदीकी IRCTC  के ऑफिस भी जा सकते है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement