ITBP Recruitment 2024 : 10वीं पास हैं तो मिलेगा 69,000 वेतन ! ITBP में निकली बंपर भर्ती ! जल्द करें आवेदन
ITBP यानि भारत-तिब्बत पुलिस 545 पदों पर भर्ती करने जा रही है। इन पदों पर आवेदन के लिए आपका 10वीं पास होना जरूरी है। वेतन के रूप में आपको 69,000 हर महीने मिलेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है।
देश की किसी भी सेना या राज्य पुलिस में जाने की चाहत अगर आप रखते हैं। तो फिर यह खबर आप ही के लिए हैं। इस नौकरी को पाने के लिए ना तो 12वीं पास की ज़रूरत है। न ही किसी डिग्री की जरूरत है। इसके लिए सिर्फ आपको 10वीं पास होना ज़रूरी है। बता दें कि देश में सेना की कई बटालियन हैं और केंद्र के साथ कई राज्यों की पुलिस में अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकलती रहती हैं। लेकिन इस बार आपको भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में नौकरी करने का बड़ा मौका मिलने वाला है। इसमें नौकरी के साथ-साथ आपको ऐसी सैलरी मिलेगी जो कई राज्यों की पुलिस के वेतन से ज़्यादा है। तो चलिए आपको ITBP में निकले पदों की पूरी विस्तृत जानकारी देते हैं कि कैसे आप इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
ITBP के 545 पदों पर निकली भर्ती ।
बता दें कि आईटीबीपी ने कांस्टेबल (ड्राइवर)
सामान्य केंद्रीय सेवा, समूह "सी" गैर राजपत्रित पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।
इनमें से 209 सीट जनरल कैटेगरी, 164 पिछड़ा वर्ग और 77 अनुसूचित जाति के लिए है।
कहां से कैसे करे आवेदन ।
ITBP में आवेदन करने के लिए आपको itbpolice.nic.in पर विजिट करना होगा। यहां आपको मांगी गई सारी जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है।
आवेदन करने की क्या है उम्र सीमा।
ITBP में आवेदन करने का जो कोई भी इच्छुक है। उसकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन करने की क्या है शैक्षिक योग्यता।
ITBP में जो भी आवेदन करना चाहता है। उसके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्थान से समकक्ष या मैट्रिकुलेशन या फिर 10वीं पास होना ज़रूरी है। जो उम्मीदवार आवेदन कर रहा है। उसके पास वैलिड हैवी व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
आवेदन की कितनी है फीस।
ITBP में आवेदन करने के लिए सामान्य/यू आर ओबीसी कैटेगरी की फीस 100 रुपए और एससी/एसटी या भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क शून्य है।
कितनी मिलेगी सैलरी ।
ITBP में कई राज्यों की पुलिस से बेहतर सैलरी मिलती है। मैट्रिक्स में लेवल 3 के तहत सैलरी 21,700 से लेकर 69,100 (सातवें सीपीसी के अनुसार) तक मिल सकती है।
क्या है चयन प्रक्रिया ।
ITBP में नौकरी के लिए आपको इन दौर से गुजरना पड़ेगा। जिनमें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) फिजिकल स्टैंडर्ड सेट (PST) लिखित परीक्षा,मूल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, प्रैक्टिकल (स्किल) टेस्ट,डिटेल मेडिकल एग्जामिनेशन,रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन जैसे कई राउंड शामिल है। इन सबको क्वालीफाई करने के बाद आपकी नौकरी पक्की हो जाएगी।