Advertisement

Jagannath Yatra 2024: रेलवे ने की जगन्नाथ यात्रा की ख़ास तैयारी, जानें क्या है इस बार अलग इंतजाम

Jagannath Yatra 2024: अगर आपको भी लग रहा है की रेलवे आपकी भी सीट कन्फर्म नहीं करेगा तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
Jagannath Yatra 2024: रेलवे ने की जगन्नाथ यात्रा की ख़ास तैयारी, जानें क्या है इस बार अलग इंतजाम
Photo by:  Goggle

Jagannath Yatra 2024: भगवान जगन्नाथ की यात्रा की शुरुआत होने वाली है जैसे अमरनाथ यात्रा, कावड़ यात्रा की तरह ही जगन्नाथ यात्रा का भी विशेष  महत्व है।भक्तगड़ अभी से उल्लास में उनकी यात्रा करने के लिए पूरी जानें की प्लानिंग कर रहे है।  लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण उनको अभी से ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है। अगर आपको भी लग रहा है की रेलवे आपकी भी सीट कन्फर्म नहीं करेगा तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।  रेलवे भक्तों के लिए ख़ास इंतज़ाम करने वाला है।वहीं आपको बता दे , बिना रेजेर्वेशन के भी रेलवे आपको पूरी लें कर जाएगा...

इस दिन से होगी यात्रा की शुरुआत (Jagannath Yatra 2024)

इस बार जगन्नाथ की यात्रा की शुभारम्भ 7  जुलाई और खत्म 16  जुलाई को तय किया गया है। यात्रा का टाइम भी घोषित कर दिया गया है। जिसमे जगन्नाथ प्रांत 8  बजकर 5  मिनट से लेकर 9  बजकर 27  मिनट तक निकाली जाएगी। इसके पष्चात दोपहर 12  बजकर 15  मिनट से लेकर 1  बजाकर 37  मिनट तक निकाली जाएगी। फिर शाम को 4  बजकर 16 मिनट से लेकर 6 बजकर 1 मिनट तक निकाली जाएगी।  इसकी सभी तैयारी पूरी हो चुकी है।  

यात्रा के टिकट काउंटर होंगे अलग (Jagannath Yatra 2024)

रेलवे द्वारा जगन्नाथ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए बहुत सारी ख़ास स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।कई ट्रेन को बढ़ाये जानें की भी सूचना रेलवे की तरह से मिल रही है।  यहीं नहीं इसके आलावा यूटीएस टेब स्टेशन बनाए गए है। ताकि यात्रियों को परेशानी न झेलनी पड़े। यात्रियों के लिए 35  से ज्यादा अलग से काउंटर बनाए जाएंगे।6  आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन स्टेशन पर लागए जाएंगे। ताकि किसी भी यात्री को ट्रैन टिकट लेने में कोई परेशानी न उठाना  पड़े।   

Advertisement

Related articles

Advertisement