Advertisement

Jeevan Umag Policy: ये सेविंग बना देगी आपको करोड़पति, सिर्फ करना है ये काम

PM Kisan Yojana: स्कीम के तहत सिर्फ 41 रूपये बचाकर आप खाता खुलवा सकते है। सिर्फ 41 रूपये में ही आपको प्रतिमाह 3300 रूपये मिलना शुरू हो जाती है।
Jeevan Umag Policy: ये सेविंग बना देगी आपको करोड़पति, सिर्फ करना है ये काम
Photo by:  Goggle

Jeevan Umag Policy: अगर आप ऐसी कोई स्कीम की तलाश में है जो बुढ़ापे का सहारा बन सकती है।  तो आपके लिए ये बेस्ट स्कीम है इस स्कीम का नाम जीवन उंमग पालिसी है। ये पालिसी बुढ़ापे का एकमात्र सहारा बन कर उभर रही है। स्कीम के तहत सिर्फ 41  रूपये बचाकर आप खाता खुलवा सकते है। सिर्फ 41  रूपये में ही आपको प्रतिमाह 3300 रूपये मिलना शुरू हो जाती है। साथ ही जब आपको सबसे ज्यादा पैसो की जरूरत होती है। तब आपको उस मुश्किल समय में पैसे मिल जायेगे।  वही साथ ही आपको 2  लाख तक का Insurance  भी मिलता है। आइये जाने -

इस उम्र तक भरनी होगी पालिसी (Jeevan Umag Policy) 

जीवन उमग पालिसी की खास बात ये है की इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं है।  वही बच्चे के जन्म लेते ही आप इस पालिसी में उसका खाता खुलवा सकते है। जैसे की अगर कोई सब्सक्राइबर 15  की उम्र में लेता है तो उसको 40  साल तक प्रीमियम भरना होगा।  वही इस स्कीम में आप प्रति तिमाही , प्रति छमाही , या सालाना क़िस्त भरने का ऑप्शन है। 40  साल की उम्र में आपकी पालिसी 25  साल की हो जाएगी।   

इतना मिलेगा आपको फायदा (Jeevan Umag Policy) 

जीवन उमग पालिसी के तहत आप बच्चे के जन्म से ही उसके नाम का निवेश करना शुरू कर सकते है।  यही नहीं आपको इसमें 2  लाख रूपये का सम Insurance  लेना भी है जरुरी। साथ ही जब तक आप जिन्दा हो तक इस पालिसी का पेंशन प्राप्त कर सकते है।अगर आपको ज्यादा जानकारी की जरूरत है तो आप एलआईसी के नजदीकी कार्यालय में जा कर पता कर सकते है।  साथ ही आप एलआईसी कंपनी के एजेंट से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।  वही आपको बता दे, एलआईसी की साड़ी पालिसी जोखिम रहित होती है।  जीवन उंमग पालिसी से आप बुढ़ापे को टेंशन फ्री मौज में काट सकते हो।      

Advertisement

Related articles

Advertisement