Advertisement

Jobs in Google : गूगल में नौकरी करने का बड़ा मौका ! लाखों में होगी सैलरी ! जल्द करें आवेदन

अगर आप भी गूगल में जॉब करना चाहते हैं। तो आपके लिए एक बड़ा मौका है। गूगल में टेक्निकल और मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में जॉब्स के लिए भर्ती निकली है। अगर आपके पास मांगी गई योग्यता और स्किल्स है। तो बिना देरी किए तुरंत अपना सीवी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड करें।
Jobs in Google : गूगल में नौकरी करने का बड़ा मौका ! लाखों में होगी सैलरी ! जल्द करें आवेदन
अगर आप प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर रहे हैं। तो आपका भी यह ड्रीम होगा कि काश एक बार गूगल में काम करने का मौका मिल जाए। क्योंकि आपकी प्रोफाइल कोई भी हो। आपके मन यह सवाल जरूर आ रहा होगा। गूगल जैसी कंपनी में किसी की भी जॉब लग जाए। तो समझो उसकी लाइफ सेट है। हमारे देश में सरकारी नौकरी वालों को खूब ऐशो आराम मिलता है। सरकारी नौकरी में पैसा और नाम दोनों होता है। लेकिन गूगल की नौकरी के आगे यह सरकारी नौकरी भी फेल है। क्योंकि यहां आपकी एक बार जॉब लग गई। तो आपकी सैलरी लाखों से शुरू होकर करोड़ों तक पहुंच सकती हैं। बता दें कि वर्ल्ड की टॉप टेन आईटी कंपनियों में गूगल,अमेजन,फेसबुक,टेस्ला और माइक्रोसॉफ्ट के साथ कई और बड़ी कंपनियां हैं। जहां जॉब करना हर किसी का सपना होता है। तो अगर आप भी अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं और आपके पास गूगल द्वारा मांगी गई स्किल्स और योग्यता है। तो बिना किसी देरी के फटाफट यहां आवेदन करें। गूगल अपने टेक्निकल और मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में देश और दुनिया के युवाओं को एक बड़ा मौका दे रही है। तो चलिए बिना किसी देरी के आपको गूगल में जॉब्स के लिए आवेदन और इंटरव्यू का पूरा प्रोसेस बताते हैं। 

गूगल में किस प्रोफाइल में मिलेगी नौकरी 


बता दें कि गूगल अपने यहां किसी को भी नौकरी देने से पहले कुछ खास स्किल्स की मांग करता है। यहां ज्यादातर युवाओं को मौका दिया जाता है। लेकिन आपकी जॉब तभी पक्की है। जब आपके पास कुछ हटकर टैलेंट होगा। गूगल इस वक्त टेक्निकल और मैनेजमेंट में भर्ती कर रहा है। गूगल के ऑफिसेज पूरी दुनिया में है। ऐसे में आप भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

कहां से कैसे करें आवेदन 


गूगल में जॉब के लिए आपको अपना सीवी यानि रेज्यूमे अपडेट रखना होगा। अपने सीवी में आपको अपने पिछले अनुभव के साथ एकेडमिक क्वालिफिकेशन भी दिखाना होगा। इससे आपकी जॉब में सिलेक्शन के चांस ज्यादा बढ़ जाएंगे। किसी भी प्राइवेट सेक्टर में जॉब के लिए आपका सबसे बड़ा हथियार सीवी होता है। क्योंकि कंपनिया उन्हीं को इंटरव्यू के लिए बुलाती हैं। जिनकी सीवी में कुछ खास होता है। ऐसे में आप गूगल की  ऑफिशियल वेबसाइट www.google.com/careers में जाकर जॉब से रिलेटेड नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 

गूगल के अलावा इन जगहों से भी कर सकते हैं अप्लाई 


गूगल में जॉब्स की नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा लिंक्डइन,नौकरी डॉट कॉम, इंडीड और कई जॉब्स की साइट से चेक कर सकते हैं। लिंक्डइन पर आपको कई ऐसे लोग मिल जाएंगे। जो पहले से ही गूगल में काम कर रहे हैं। ऐसे में आप उनसे जुड़कर गूगल ऑफिस में काम करने का तरीका और  माहौल के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त कर  सकते हैं। इससे गूगल में जॉब से पहले आपको रिव्यू का अच्छा मौका मिल जाएगा। 

गूगल में जॉब के लिए क्या स्किल्स जरूरी है ?


गूगल जैसी कंपनी में आवेदन से पहले और इंटरव्यू के लिए आपको कई महीनों पहले से ही तैयारी करनी होती है। अपने स्किल्स पर आपको सबसे ज़्यादा काम करना होता है। गूगल में जॉब के लिए आपके पास टेक्निकल स्किल्स का होना जरूरी है। इनमें कुछ पॉइंट्स के जरिए हम आपको बता रहे हैं। 


गूगल में जॉब्स के लिए शैक्षिक योग्यता 


1 - आपके पास बैचलर्स या मास्टर डिग्री (कंप्यूटर साइंस या संबंधित क्षेत्रों) होना चाहिए। 

2 - 2 से 5 साल का अनुभव ( जिस भी पोस्ट के लिए यहां आवेदन किया है)

3 - आपका एकेडमिक रिकॉर्ड काफी शानदार होना चाहिए। 


टेक्निकल स्किल्स : 


1 - प्रोग्रामिंग भाषाएं (जावा,पाइथन, सी++) का होना जरूरी है। 

2 - डाटा स्ट्रक्चर और अल्गोरिदम 

3 - कंप्यूटर साइंस के बेसिक्स 

4 - वेब डेवलपमेंट (एचटीएमएल,सीएसएम, जावा स्क्रिप्ट)

5 - डेटाबेस मैनेजमेंट 

6 - क्लाउड कम्प्यूटिंग (गूगल क्लाउड प्लेटफार्म, एमेजॉन वेब सर्विसेज)

गूगल में जॉब्स के लिए सॉफ्ट स्किल्स : 


1 - कम्युनिकेशन स्किल्स 

2 - टीमवर्क और सहयोग 

3 - लीडरशिप और मैनेजमेंट

4 - टाइम मैनेजमेंट और प्रायोरिटी सेटिंग 

5 - प्रॉबलम सॉल्विंग स्किल्स और एनालिसिस 

6 - अपडेट्स और इनोवेशन की जानकारी 

स्पेशल स्किल्स :  


1 - गूगल क्लाउड प्लेटफार्म की जानकारी 

2 - मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 

3 - डेटा विजुअलाइजेशन और एनालिटिक्स 

4 - यूजर एक्सपीरियंस डिजाइन 

5 - स्केलेबल और सिक्योर सिस्टम डिजाइन 

अगर आप के पास यह सभी स्किल्स और योग्यता है। तो गूगल आपका स्वागत करने के लिए तैयार है। 


गूगल ऑफिशियल वेबसाइट :

www.Google.com/careers 
Advertisement

Related articles

Advertisement