Jyotirlinga Yatra: गौरव ट्रेन से करें धार्मिक स्थलों की यात्रा,किस्तों में दे सकते है टूर का पैकेज
Jyotirlinga Yatra: अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में तीर्थ यात्रा का प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है।इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन आपको सस्ते में ज्योतिलीग दर्शन करने का मौका दे रही है। इस यात्रा को आप पहली पर्यटक ट्रेन भारत गौरव से संपन्न कराई जाएगी। वहीं टूर के दौरान बहुत सारी सुविधाएं आपको रेलवे की तरफ से उपलब्ध करवाई जाएगी।यात्रा की समय की बात करें तो 13 दिन और 12 रातें निर्धारित की गयी है। इसमें सबसे अच्छी बात ये है की टूर का खर्च आप किस्तों में भी दे सकती है।आइये जाने -
प्रशिद्ध मंदिरों के दर्शन करने का मिलेगा मौका
इस टूर पैकेज में यात्री को सोमनाथ, भीमाशंकर जैसे प्रशिद्ध मंदिरों के दर्शन करने का मौका मिलेगा। इसमें द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन भी कराये जाएंगे। वहीं यात्रा की शुरुआत 26 जून होगी और यात्रा के समापन की तिथि 8 जुलाई निर्धारित की गई है।यात्रा के खाने -पीने और रुकने की व्यवस्था IRCTC की और से की गई है। यात्रा के दौरान एक गाइड की सुविधा भी मिलेगी। वही थ्री स्टार में रुकने की व्यवस्था की गई है।
इस पैकेज में इतना आएगा खर्च
IRCTC के मुताबिक, इस टूर के पैकेज की सीमा 13 दिन 12 रातें दी गई है। खर्च की बात करें तो 24,300 रूपये तय की गई है। वहीं थर्ड ऐसी के लिए 40,600 रूपये प्रति यात्री साथ ही सेकंड क्लास की ऐसी के लिए प्रति यात्री 53 ,800 रूपये खर्च करने होंगे। वही आपको बता दे , इस खर्च में दोपहर और रात के खाने के साथ ऐसी और नॉन ऐसी के बस का किराया भी शामिल है। बोर्डिंग और डिबोर्डिंग के लिए गोरखपुर ,कप्तान गंज ,शिवान , बनारस ,लखनऊ जैसे स्टेशन रखा गया है।