Advertisement

Ladla Bhai Yojana: सिर्फ लड़कों के लिए सरकार चला रही है ये योजना, हर महीनें में मिलेंगे 10 हजार तक रुपये

Ladla Bhai Yojana: बहुत सी योजना महिलाओं , बच्चो, विकलांगो के लिए आती रहती है। ऐसे में लड़को के नाम से ऐसी कोई योजना नहीं है ,जिनका लाभ सिर्फ लड़कों को मिलता हो।
Ladla Bhai Yojana: सिर्फ लड़कों के लिए सरकार चला रही है ये योजना, हर महीनें में मिलेंगे 10 हजार तक रुपये
Photo by:  Goggle

Ladla Bhai Yojana: केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हर सरकार अपने अपने राज्यों के लिए तरह तरह की योजना लेकर आती रहती है।बहुत सी योजना महिलाओं , बच्चो, विकलांगो के लिए आती रहती है। ऐसे में लड़को के नाम से ऐसी कोई योजना नहीं है ,जिनका लाभ सिर्फ लड़कों को मिलता हो।महाराष्ट्र सरकार ने इसी को देख़ते हुए लड़कों के लिए एक योजना चलाई है। इस योजना का नाम है लाडला भाई योजना। इस योजना का लाने का मकसद है बेरोजगारी की दर में कमी लाना है। आइए जानते है... 

लाड़ला भाई योजना का क्या है मकसद (Ladla Bhai Yojana)

बेरोजगारी की कमी लाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है।सरकार बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद करने के लिए इस योजना को लेकर आई है। सरकार का मानना है की इस योजना से बेरोजगार युवाओं की आर्थिक परिस्तिथि ठीक होगी।  वहीं इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगरों को आर्थिक मदद करना है। इस स्कीम के तहत युवाओं को 6 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।जबकि डिप्लोमा करने वाले युवाओं को 8 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। और वहीं ग्रेजुएट करने वाले युवाओं को 10 हजार तक की राशि दी जायेगी। 

इस योजना में कैसे करें आवदेन (Ladla Bhai Yojana)

लाडला भाई योजना में हर युवा एलिजिबल नहीं है।  वहीं इस योजना का लाभ वहीं उठा सकते है जिन्होंने 12 वी पास कर लिया हो।  वहीं इस योजना के लिए 12 वी पास युवाओं का आधार कार्ड , 12  वी युवाओं की मार्कशीट, या डिप्लोमा की मार्कशीट  या फिर ग्रेजुएशन की मार्कशीट होनी चाहिए।वहीं इसके साथ ही जातिप्रमाण पत्र ,बैंक खाता और मोबाइल नंबर भी देना होगा।  वहीं इस योजना का लाभ लेने के लिए इसकी आधारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर वहा पर एक ऑप्शन है भाई योजना का विंडो उसपर क्लिक करना होगा।  उसी के साथ वहां एक विंडो खुलेगा, जहां पर आपको सारी निजी जानकारी देनी होगी।     

Advertisement

Related articles

Advertisement