Advertisement

LIC Policy: एलआईसी पॉलिसी के बदलें नियम, अब होगा दोगुना फायदा, जानिए कैसे

LIC Policy: देशभर की ज्यादातर संख्या में लोग अपने भविष्य को जीवित रखने के लिए लाइफ इन्शुरन्स करवाते है। इस इन्शुरन्स का मकसद है की जब आपको हेल्थ को लेकर पैसो की जरूरत पड़े तो आपको इन्शुरन्स के तहत पैसे मिल सके।
LIC Policy: एलआईसी पॉलिसी के बदलें नियम, अब होगा दोगुना फायदा, जानिए कैसे
Photo by:  Google

LIC Policy: बहुत से कई लोग अपने अच्छे और बेहतर फ्यूचर के लिए कई तरह की योजना और पॉलिसी लेते है।अपनी जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है।  यहीं मुख्य कारण है की देशभर की ज्यादातर संख्या में लोग अपने भविष्य को जीवित रखने के लिए लाइफ इन्शुरन्स करवाते है। इस इन्शुरन्स का मकसद है की जब आपको हेल्थ को लेकर पैसो की जरूरत पड़े तो आपको इन्शुरन्स के तहत पैसे मिल सके। लेकिन क्या आपको पता है की लाइफ इन्शुरन्स को लेकर अब बड़ा ऐलान हो गया है। 1 अक्टूबर के बदलते नियमों में लाइफ इन्शुरन्स का भी एक नियम बदला है।  आइए जानते है इस बदलते नियमों में कितना पड़ता है आप पर असर ......

1  अक्टूबर से बदलें नए नियम (LIC Policy)

वहीं आपको बता दें , 1 अक्टूबर के महीने की शुरुआत के साथ ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जी हां 1 अक्टूबर से लाइफ इन्शुरन्स से जुड़ा बदल गया है नियम। इस बदलें नियम के तहत पॉलिसी सरेंडर के नियम में बदलाव किया गया है।अब पॉलिसी धारक आसानी से पॉलिसी सरेंडर करने के साथ ही ज्यादा रिफंड भी प्राप्त कर सकेंगे। 

IRDA ने बदलें नियम (LIC Policy)

बिमा नियामक IRDA के मुताबिक, 1 अक्टूबर 2024 से लाइफ इन्शुरन्स के नियमों में बदलाव कर दिए गए है। ये बदलाव भी महीने के पहलें दिन ही बदलाव कर दिए थे। 

क्या मिलेगा फायदा (LIC Policy)

वहीं इस बदलें नियम के तहत अगर पॉलिसी धारक के पहलें ही महीने में पॉलिसी सरेंडर करते है तो आपकी और से जमा किया गया है पूरा जीवन बिमा प्रीमियम आपको गवाना नहीं पड़ेगा। वहीं इसके जगह नए नियमों के मुताबिक पॉलिसी होल्डर को पहलें साल से ही गारंटीड सरेंडर मूल दिया जाएगा। 

पहलें ये था नियम (LIC Policy)

इससे पहलें पॉलिसी होल्डर के लिए नियम बनाया था वो 2 वर्ष का था। यानी आपको किसी भी पॉलिसी से कम से कम दो वर्षो तक पैसा भरना अनिवार्य था। ऐसा न करने पर आपकी और से भरी हुई रकम खत्म हो जाती है। लेकिन नए नियम के तहत अब पॉलिसी होल्डर अपनी पॉलिसी को एक साल के अंदर भी सरेंडर कर सकते है, और उन्हें जमा की गयी प्रीमियम राशि दें दी जाएगी।  

10  लाख के इन्शुरन्स में मिलता है इतना रिफंड (LIC Policy)

वहीं अगर आप 10 साल की मचुरिटी पीरियड वाली लाइफ इन्शुरन्स पॉलिसी लेते है तो सम इन्सोर्ड रकम 2 लाख रूपये तक होगी। इसके लिए आपको हर साल 20000 रूपये है और जबकि बोनस 1 लाख रूपये है। नए नियम के  तहत आप calculate करे तो बिमा राशि और bonous का मजूद मूल 15646  रूपये होगा।    

Advertisement

Related articles

Advertisement