Lok Sabha Election 2024: चुनाव के रिजल्ट के दौरान EVM मशीन से छेड़खानी पड़ सकती है महंगी, हो सकती है इतने साल की सजा
Lok Sabha Election 2024: चुनाव के परिणाम में कई तरह के घोटाले होते है।इतने कड़ी सुरक्षा के बाद भी चुनाव के रिजल्ट के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मशीन यानी EVM में छेड़खानी होना तो संभव है।
Lok Sabha Election 2024: लोक सभा चुनाव के रिजल्ट की गिनती शुरू हो चुकी है। अब बस कुछ देर में ये सामने आ जाएगा की भारत देश में कौन करेगा राज और किसकी होगी सरकार।चुनाव के परिणाम में कई तरह के घोटाले होते है।इतने कड़ी सुरक्षा के बाद भी चुनाव के रिजल्ट के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मशीन यानी EVM में छेड़खानी होना तो संभव है।आपको बता दे, अगर किसी ने EVM मशीन के साथ कोई भी हरकत की तो आपको तगड़े जुर्माना के साथ जेल भी हो सकती है। आइए जानते है इसके नियम और कानून के बारे में
EVM मशीन के साथ छेड़खानी की तो हो सकती है इतने साल की सजा (Lok Sabha Election 2024)
अगर कोई व्यक्ति EVM मशीन के साथ छेड़खानी करते दिखा तो उस आरोपी को कड़ी सजा होगी साथ ही जुर्मना देना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक दोषी को २ साल की सजा के साथ जुर्माना भी देना पड़ सकता है। मतगड़ना के साथ कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए कानून ने कई तरह की सावधानी बरती जा रही है। काउंटिंग के दौरान पुलिस अधिकारी किसी भी एजेंट की तलाशी ले सकता है। किसी भी एजेंट को निर्देश ना मानने पर काउंटिंग सेंटर से बाहर कर सकता है।काउंटिंग रूम में ही खाने की व्यवस्था से लेकर हर चीज उसी रूम में दी जाती है। जब तक काउंटिंग पूरी ना हो जाए किसी भी एजेंट को काउंटिंग रूम से बाहर जाने की अनुमति नहीं है। और सही रिजल्ट आने पर ही इसको वेबसाइट पर पोस्ट किया जाता है।
दिखे कुछ गड़बड़ी तो आफिसर से करे शिकायत (Lok Sabha Election 2024)
अगर आपको काउंटिंग सेंटर में कुछ भी गड़बड़ी दिखे तो आप इसकी शिकायत वहा मौजूद आफिसर से कर सकते है।अगर वो भी आपकी शिकायत ना सुने तो आप निर्वाचन अधिकारी के पास ईमेल या फ़ोन कर कंप्लेंट कर सकते है।यही नहीं आप शिकायत को ट्रैक कर सकते है। आप जैसे ही टोल फ्री नंबर - 1950 पर शिकायत करते है तो तुरंत आपके पास ट्रैकिंग नंबर आ जाएग। जिसके जरिए आप अपनी कंप्लेंट को ट्रैक कर देख सकते है।
आईडी कार्ड होना है जरुरी (Lok Sabha Election 2024)
काउंटिंग सेंटर के सभी अधिकारी के पास आईडी कार्ड होना है जरुरी जब तक आपके पास कार्ड नहीं होता रिटरिंग अधिकारी हाल के अंदर नहीं जाने देते। इसके आलावा इलेक्शन एजेंट और काउंटिंग एजेंट भी बिना क़ानूनी प्रक्रिया के अंदर नहीं जा सकते।