10वीं पास वालों की लग गई लॉटरी, बिहार स्टेट पावर कंपनी में 4016 पदों पर बंपर भर्ती ! आवेदन की यह है आखिरी तारीख
अगर आप बिहार से हैं। तो आपके लिए बिहार स्टेट पावर कंपनी एक बड़ा मौका लेकर आई है। इसके लिए आपको किसी बड़ी डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत नहीं है। उम्र की सीमा में भी एक बड़ी छूट है। मतलब जो लंबे समय से इस तरह की नौकरी का इंतजार कर रहे थे। उन सभी का इंतज़ार खत्म होने वाला है। वहीं जानकारी के लिए यह भी बता दें कि कुछ महीने पहले भी इसकी भर्ती निकाली गई थी। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने उस दौरान आवदेन किया था। उन्हें दोबारा आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं है। पहले 2610 पदों को भरा जाना था। लेकिन अब पदों की संख्या बढ़ाकर 4016 कर दिया गया है। तो चलिए जानते हैं कि इन पदों पर आवेदन की क्या कुछ प्रक्रिया है।
कब से शुरू होंगे आवेदन
बिहार स्टेट पावर कंपनी में 4016 पदों पर आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हो रही है।आवेदन की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है। इस बीच में आप कभी भी आवेदन कर सकते हैं।
किन-किन पदों पर निकली भर्ती
बिहार स्टेट पावर कॉरपोरेशन में कुल 6 पदों पर यह भर्ती निकली हैं। इनमें टेक्नीशियन ग्रेड 3 में 2156 पद,कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क 806 पद, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क 740 पद, स्टोर असिस्टेंट 115 पद, जेईई जेटीओ 113 पद, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर 86 पद शामिल हैं।
आवेदन की क्या है शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाला कोई भी उम्मीदवार 10वीं पास के अलावा इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए।
आवेदन की उम्र सीमा
सभी 6 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं महिला उम्मीदवारों को आयु में 3 साल की छूट मिली है। महिलाओं के आवेदन की उम्र सीमा 40 वर्ष तय की गई है। अधिकतम आयु सीमा में जिन महिलाओं को छूट दी गई है। उनमें एससी/एसटी/ईबीसी/बीसी उम्मीदवारों को बिहार सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
कितनी होगी सैलरी
सभी 6 पदों की सैलरी अलग-अलग निर्धारित है। सैलरी की शुरुआत 9,200 से लेकर 58,600 रुपए प्रतिमाह के बीच है। यानी सभी 6 पदों को इसी राशि के बीच सैलरी दी जाएगी।
क्या है चयन की प्रक्रिया
इन पदों पर चयन की जो प्रक्रिया निर्धारित की गई है। उनमें रिटन एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन,मेडिकल एग्जाम और असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद के लिए सिलेक्शन गेट स्कोर के आधार पर होगा।
आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए सभी वर्गों की अलग-अलग फीस तय की गई है। जिनमें जनरल,ओबीसी और बीसी के लिए 1500 रुपए और एससी,एसटी,दिव्यांग और महिलाओं के लिए 375 रुपए निर्धारित है।
कहां से कैसे करे आवेदन
1- बिहार स्टेट पावर कंपनी में निकले पदों पर आवेदन के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर विजिट करें।
2- भर्ती का नोटिफिकेशन पीडीएफ फाइल के माध्यम से डाउनलोड करें।
3- अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
4- मांगी गई सारी जानकारी सही से भरें।
5- अपनी कैटेगरी का चयन कर फीस का भुगतान करें।
6- फोन को सबमिट करें और उसे डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रखें।
वहीं जो उम्मीदवार पहले आवेदन कर चुके हैं। उन्हें आवेदन नहीं करना है।
ऑफिशियल वेबसाइट लिंक :