Advertisement

LPG Price: महंगाई ने फिर ढाए सितम, गैस सिलिंडर हुए महंगे, तनख़्वा पर पड़ेगा ख़ासा असर

LPG Price: पेट्रोलियम कंपनी ने कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। लेकिन एक खुशखबरी ये है की घर के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गैस सिलिंडर के दाम में अभी तो कोई बदलाव नहीं है।
LPG Price: महंगाई ने फिर ढाए सितम, गैस सिलिंडर हुए महंगे, तनख़्वा पर पड़ेगा ख़ासा असर
Photo by:  Google

LPG Price: अक्टूबर महीने की पहली सुबह ने आम जनता की बढ़ाई मुसीबत।आँख खुलते ही बढ़ गए गैस सिलिंडर के दाम।इस चरम सीमा की मेहगाई के ऊपर एक फिल्म का गाना है महंगाई डायन खाएं जात है , जो आज के समय में बिल्कुल फिट बैठ रहा है।पेट्रोलियम कंपनी ने कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। लेकिन एक खुशखबरी ये है की घर के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गैस सिलिंडर के दाम में अभी तो कोई बदलाव नहीं है।

 IOCL के मुताबिक आज 1 अक्टूबर 2024  के नए रेट्स लागू हो गए है। ऑयल कंपनी ने 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलिंडर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।आइये जानते है इस खबर को विस्तार से  

आज से ये होंगे गैस सिलिंडर के ये दाम (LPG Price)

इंडियन आयल की और से आज सुबह जारी किए गए ताजे रेट में अनुसार, आज 1 अक्टूबर से दिल्ली में इंडियन कंपनी का 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलिंडर 1691.50 रूपये में नहीं बल्कि अब 1740 में मिलेगा। 14 किलो वाला, सिलिंडर 803 रूपये का ही मिलेगा। मुंबई में कमर्शियल कैंडेर 1644 रूपये में नहीं बल्कि अब 169250 रूपये का मिलेगा और घरेलू सिलिंडर 802.50 रूपये में नहीं मिलेगा।

कोलकाता में कमर्शियल सिलिंडर का रेट अब 1802.50 रूपये नहीं।  बल्कि 850.50 रूपये होगा और घरेलू सिलिंडर 829 रूपये का ही मिलेगा। वहीं चेन्नई में अब कमर्शियल सिलिंडर 1855 रूपये में नहीं बल्कि 1903 रूपये में मिलेगा और घरेलू सिलिंडर 818.50 रूपये में मिलेगा। 

जुलाई के बाद बढ़ रहे है लागतार दाम (LPG Price)

देश में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलिंडर के दाम लगतार तीसरे महीने तक बढ़ाये गए है रेट। जुलाई में कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम 30 रूपये घटाए गए थे। लेकिन अगले महीने अगस्त में कमर्शियल सिलिंडर 850 रूपये महंगा करके आम आदमी जी जेब पर झटका दिया है। इसके बाद सितंबर महीने में फिर कमर्शियल सिलिंडर के दाम को 39 रूपये बढ़ा दिया है।

वहीं एक बार फिर अक्टूबर महीने महीने में कमर्शियल सिलिंडर एक बार फिर महंगा कर दिया है। ऐसे में अक्टूबर का महीना त्यौहार की वजह से काफी खर्चे वाला होता है , इसी से गैस सिलिंडर के बढ़ते दाम में जनता की जेब पर डाका डाल दिया है। 

Advertisement

Related articles

Advertisement