LPG Price: सिर्फ 500 में LPG सिलिंडर, राखी पर मिला बहनों को तगड़ा तोहफा ....
LPG Price: हर राज्य की सरकार कुछ न कुछ महिलाओं को रक्षा बंधन का तोहफा दे रही है। रक्षा बंधन इस बार 19 अगस्त को मनाया जा रहा है। इसी को देखते हुए हरियाणा की सरकार ने बहनों को बड़ी सौगात दी है।मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने सोमवार को ऐलान किया है की महिलाओं को गैस सिलिंडर सिर्फ 500 रुपये की कीमत में मिलेगा। राज्य सरकार ने एक पोर्टल की भी शुरुआत की है। वहीं इस दौरान नायाब सैनी ने हर घर ग्रहणी योजना पोर्टल लांच किया गया है।आइए जानते है ...
मात्र 500 में मिलेगा गैस सिलिंडर
वहीं आपको बता दे, मुख्यमंत्री नायाब सैनी के कहा है की देश के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार का यह लक्ष्य है की गरीब व्यक्ति के जीवन को ज्यादा से ज्यादा सुलभ बनाया जा सके। इसी कड़ी में इस पोर्टल के तहत हरियाणा प्रदेश के 50 लाख के करीब बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलिंडर मुहैया करवाया जाएगा। वहीं आपको बता दे, 500 रुपये से अधिक जो भी राशि होगी वो हर महीने बेनेफिशरी के खाते में डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी के रूप उसके खाते में सरकार द्वारा डाल दी जायेगी।
इस योजना में इतने करोड़ का आएगा खर्च
इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोगता को एक एसमएस के माध्यम से हरियाणा सरकार के इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा। जिसके बाद सभी पात्र परिवार इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। इस योजान के तहत हरियाणा सरकार गृहणियों को लाभ लेने के लिए 1500 करोड़ रुपये तक का खर्च आएगा ।