Mahila Samman Patr: सरकार लाई है महिला के लिए गजब की स्कीम, सिर्फ इतने पैसे में करें निवेश और पाएं लाखों
Mahila Samman Patr: भारत सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने क लिए तरह तरह की योजना चलाती रही है।महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पोस्ट ऑफिस की तरफ से कई ऐसी योजना चल रही है जिसमे शहर की महिलाएं ही नहीं गांव की महिला भी अपना भविष्य संवार सकती है। इनमे से एक योजना तो ऐसी भी है जिसमे निवेश के 2 साल बाद ही आपको Maturity के समय तगड़ी राशि मिलेंगे। आइए जानते है कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ ...
ढाई लाख तक रूपये मिलेंगे
महिलाओं को इस योजना में निवेश करने का फायदा ये होगा की महिलाओं को किसी भी तरह का कोई भी बाजार जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा। वहीं इसके साथ ही आपको गारंटी रिटर्न भी मिलेगा। पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना के तहत महिलाएं 2 साल के लिए २ लाख तक जमा कर सकती है और 75 प्रतिशत ब्याज दर के साथ 2 ,32 ,044 रूपये तक मिलता है। खास बात ये है की इस योजना में निवेश करने पर आपको टैक्स में छूट मिलती है।
इतने वर्ष की लड़कियां भी कर सकती है योजना में आवेदन
इस योजना में शामिल होने के लिए 10 साल की उम्र की लड़कियां भी आवेदन कर सकते है। वहीं अगर आप इस योजना में एक बार में 2 लाख का निवेश करते है तो आपको पहले 15 हजार रूपये और दूसरे साल 17 हजार से ज्यादा का रिटर्न मिलता है। वहीं इसका मतलब ये है की 2 सालों के भीतर आपको 32 हजार से ज्यादा का रिटर्न मिल जायेगा। इस तरह से दो साल के लिए 2 लाख जमा करके आपको 2 ,32 ,044 की राशि मिलेगी।