Matrimonial Site: भूल से भी इस मेट्रोमोनियल साइट्स पर न तलाश करें जीवनसाथी, वर्ना लग सकती है लाखों की चपत
Matrimonial Site: हर कोई चाहता है अपनी जिंदगी में अच्छा जीवन साथी। कुछ लोग पंडित के पास जाकर अपने योग्य लड़का /लड़की की तलाश करते है या कुछ लोग डिजटली अपने लिए जीवनसाथी ढूंढ़ते है। जीवनसाथी की तलाश करने के लिए लोग इंटरनेट पर अलग अलग मेट्रोमोनियल साइट्स पर जाकर अपन प्रोफाइल बनाते है , इस उम्मीद में की क्या पता कोई अच्छा पार्टनर मिल जाये। पिछले कुछ वक्त से कई मेट्रोमोनियल साइट्स पार्टनर ढूंढ़ने की बजाय धोखाधड़ी देखने को मिल रही है। यहां पहले लोगो को भिन्न भिन्न तरह के ऑफर दिखा कर लुभाया जाता है , और फिर उनसे शादी के नाम पर मोती रकम लुटते है। आज हम आपको ऐसी ही मेट्रोमोनियल साइट्स के बारे में बातएंगे जिससे आप अलर्ट हो सके। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
प्रोफाइल बनाते हुए इन बातों का रखें ख्याल (Matrimonial Site)
जब भी आप किसी भी साइट पर प्रोफाइल बनाते है तो उसके बारे में अच्छे से जांच पड़ताल कर ले। उसकी रेटिंग कैसी है ,मेट्रोमोनियल साइट्स विश्वसनीय है की नहीं। इन सब बातों का ध्यान रखने के बाद ही प्रोफाइल को बनाना चाहिए। किसी भी लालच में आकर या फिर मेट्रोमोनियल साइट्स के जीवन साथी के बातों में आकर न फसे। ये कई फ्रॉड मेट्रोमोनियल साइट्स की लालच देने का ट्रिक होता है।
बेस्ट प्रोफाइल लगा कर लगाते है चुना (Matrimonial Site)
बहुत सी मेट्रोमोनियल साइट्स कई सालो से अपनी साइट्स अच्छे से चला रही है। लेकिन कुछ साइट्स ऐसी होती है जिनका लक्ष्य आपको सिर्फ चुना लगाना हो। फ्रॉड साइट आपको कुछ ऐसी बेस्ट प्रोफाइल भेजेंगे जिससे देखकर आप बहुत खुश हो जायेगे , वह ऐसा बताएंगे की ये प्रोफाइल आप में कुछ ज्यादा ही इंटरस्ट दिखा रही है। इसके बाद वो तरह तरह का सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए बोलेगी। सेल्स गर्ल्स आपको कॉल करके बोलेगी वैसे तोह इस सब्सक्रिप्शन का ऐप बहुत ही महंगा है। लेकिन आप इसे खरीदेंगे तो ऑफर में आपको सस्ता पड़ेगा। आप भूल से भी इस तरह के बहकावे में ना आए। ये एक तरह का झांसा भी हो सकता है।
ऑफर के नाम हो रहा है तगड़ा झोल (Matrimonial Site)
वही आपको बता दे , ये फ्रॉड साइट्स आपको सोचेगी की महंगा से महंगा ऑफर बेचा जाए। इनके पास 1 महीने से लेकर 1 साल तक का ऑफर होता है , कई बार यह आपको रिलेशनशिप मैनेजर जैसी सुविधाएं देने का बोलकर एक्स्ट्रा पैसे एठने की कोशिश करता है। एक बार जब आप इसका सब्सक्रिप्शन खरीद लेंगे तो वह सारी प्रोफाइल फेक निकलने लगती है , तब आपको बता पता चलेगा की आपके साथ धोखाधड़ी हो चुकी है।
इन तरीकों से बच सकते है आप (Matrimonial Site)
इन साइट्स से बचने के लिए आप कोशिश करे की किसी विश्वसनीय ऐप पर ही अपनी प्रोफाइल बनाए, कभी भी इतनी जल्दी किसी पे विश्वास न करे। प्रोफाइल मैच करते हुए इस बात का भी ध्यान रखे की सामने वाला शख्स आपकी पर्सिनलिटी या फिर इनकम से मैच कर रहा है या नहीं। इसके अलावा सब्सक्रिप्शन के नाम पर आपको कुछ फेक प्रोफाइल भेजी जा सकती है। अगर आप इनकी बातों में आ जाते है तो आपको लग सकती है लाखों की चपत।