Advertisement

MCD App: अगर बारिश की वजह से आपकी गली में हो गया है जलभराव, तो ऐसे करे कंप्लेंट

MCD App: कुछ लोगो को बारिश की वजह से राहत मिली है तो वही कुछ लोगो के लिए बारिश मुसीबत बन गई है।दरअसल बारिश के चलते कई जगहों पर पर जलभराव हो गया है।
MCD App: अगर बारिश की वजह से आपकी गली में हो गया है जलभराव, तो ऐसे करे कंप्लेंट
Photo by:  Goggle

MCD App: पिछले कुछ दिनों से भारत के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। कहीं कुछ लोगो को बारिश की वजह से राहत मिली है तो वही कुछ लोगो के लिए बारिश मुसीबत बन गई है।  दरअसल बारिश के चलते कई जगहों पर पर जलभराव हो गया है। जिस वजह से लोगो को चलने में या कहीं आने जानें में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ गया है। इस मौसम में हमेशा बारिश की वजह से पानी भर जाता है। इस मामले की शिकायत आप कर सकते है। तो आइए जानते है इस मामले में कहा करें जलभराव की शिकायत ....

यहां करें शिकायत (MCD App)

हर अलग अलग क्षेत्र के लिए साफ़ सफाई करने के लिए प्रशाशन बनाया गया है। दिल्ली में इन प्रशाशन को MCD कहा जाता है तो वही छोटे छोटे शहरो में नगर पालिका और नगर परिषद कहा जाता है।वही अगर आपके क्षेत्र में बारिश के कारण बहुत सारा पानी जमा हो गया है तो आप इसकी शिकायत नगर पालिका या नगर निगम में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कर सकते है।फिर इसके बाद नगर निगम के सफाईकर्मी वहा जाकर वह जमे पानी को निकालकर सफाई करेंगे। 

दिल्ली में इस ऐप के जरिए हो जाएगा सारा काम (MCD App)

दिल्ली की बारिश ने एक तरफ जहा गर्मी से राहत दी है वही दूसरी तरफ लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ गया है।  दिल्ली के कई इलाके ऐसे है जहा भारी बारिश की वजह से गलियों में जलभराव हो गया है तो आप नगर निगम की इस ऐप 138  में शिकायत दर्ज कर सकते है।  इस ऐप से शिकायत करने के लिए आपको इस ऐप पर अकाउंट बनाना होगा। और फिर जिस क्षेत्र में समस्या है यानी आपकी गली में पानी भर गया है तो आप उसकी फोटो खींचकर ऐप में डाले और कुछ उसके बारे में निचे दिए गए डिस्क्रिप्शन में अपना पता लिख कर शिकयत दर्ज करवा सकते है।  24  घंटे के भीतर ही आपकी शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी।  

Advertisement

Related articles

Advertisement