Advertisement

Metro Facility: मेट्रो ने शुरू की नयी सुविधा, अब स्टेशन पर भी कर सकेंगे फ़ोन को चार्ज

Metro Facility: यह सेवा, बुधवार से शुरू हुई है। इस सुविधा का उद्देश्य यात्रियों को यात्रा के दौरान उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज करने में मदद देना है।
Metro Facility: मेट्रो ने शुरू की नयी सुविधा, अब स्टेशन पर भी कर सकेंगे फ़ोन को चार्ज
Photo by:  Google

Metro Facility: यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने नोएडा मेट्रो नेटवर्क के सभी स्टेशनों पर पावर बैंक सुविधा शुरू की है। यह सेवा, बुधवार से शुरू हुई है। इस सुविधा का उद्देश्य यात्रियों को यात्रा के दौरान उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज करने में मदद देना है। इस सुविधा का शुभारंभ सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम. ने किया।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....

ऑन-द-गो चार्ज सेवा करती है प्रदान (Metro Facility)

यह सुविधा ए3 चार्ज द्वारा प्रदान की जाएगी, जो दिल्ली-एनसीआर स्थित कंपनी है। यह ऑन-द-गो चार्ज सेवा प्रदान करती है। यात्री पोर्टेबल पावर बैंकों के माध्यम से अपने फोन को चलते-फिरते चार्ज कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को 50 रुपए सदस्यता शुल्क देना होगा। इसके बाद इसमें कई प्लान हैं, जो लेकर यात्री इसका लाभ उठा सकते हैं। लोग यात्रा के दौरान इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं और चलते-फिरते अपने उपकरणों को चार्ज कर सकते हैं।

इतना करना होगा चार्ज (Metro Facility)

जिनमें 50 रुपए देकर स्वैप प्लान राशि के साथ दो दिनों की वैधता मिलेगी। साप्ताहिक योजना के लिए 99 रुपए स्वैप योजना राशि के साथ 7 दिनों की वैधता मिलेगी। मासिक प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ 199 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा प्रो प्लान एक वर्ष की वैधता के साथ 900 स्वैप प्लान 999 रुपए में मिलेगा। यात्रियों को बस ऐप डाउनलोड करना होगा, ए3 चार्ज मशीनों पर क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। इसके बाद योजना चुनें और "चलते-फिरते" पावर बैंक सेवाओं का उपयोग करने के लिए तैयार हो जाएं। आम जनता को सुविधा प्रदान करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, ए3 चार्ज ने नोएडा मेट्रो के साथ मिलकर सभी 21 मेट्रो में तीन ए3 चार्ज मशीनें लगाई हैं। लोग यात्रा के दौरान इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं और चलते-फिरते अपने उपकरणों को चार्ज कर सकते हैं। 

Advertisement

Related articles

Advertisement