Advertisement

Metro: मेट्रो की कोच में कितनी है भीड़ इसका लगाएं पहले ही पता, DMRC लाई है एक नयी सुविधा

Metro: भारत की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इसका अंदाजा मेट्रो की भीड़ को देख कर लगाया जा सकता है। डीएमआरसी मेट्रो में कई बदलाव करती रहती है जिससे यात्रियों को और भी सुविधाएं मिलती है।
Metro: मेट्रो की कोच में कितनी है भीड़ इसका लगाएं पहले ही पता, DMRC लाई है एक नयी सुविधा
Photo by:  Google

Metro: आज के समय में मेट्रो एकमात्र सुविधाजनक साधन बनता जा रहा है। अगर आप ट्रैफिक जाम से बचना और समय से अपनी मंजिल पर पहुंचना चाहते है तो मेट्रो एक अच्छा विकल्प है। मेट्रो की टिकट लेने में भी कोई झंझट नहीं है।लेकिन भारत की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इसका अंदाजा मेट्रो की भीड़ को देख कर लगाया जा सकता है। डीएमआरसी मेट्रो में कई बदलाव करती रहती है जिससे यात्रियों को और भी सुविधाएं मिलती है।इस मामले को देखते हुए मेट्रो में अब एक और नयी सुविधा आई है  जिसमे आप पहले ही पता कर लेंगे की मेट्रो के कोचेस में कितनी भीड़ है। और भी कई सुविधा है। आइए जानते है  ...

मेट्रो में भीड़ का पहले ही लगा पाएंगे अंदाजा (Metro)

वहीं आपको बता दे, मेट्रो में सुविधाएं तो बहुत है लेकिन भीड़ की वजह से लोग थोड़ा परेशान हो जाते है। लेकिन इस परेशानी का भी हल डीएमआरसी ने कर दिया है।आपने कई बार देखा होगा मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर दोनों साइड डिजिटल सूचना बोड लगे होते है।  आने वाले ट्रेन के किस कोच में कितनी भीड़ है इसका पता हम उस डिजिटल बोर्ड से पता कर पाएंगे। मेट्रो में आमतौर पर 6  कोच होते है , सूचना बोर्ड पर प्रत्येक कोच में उपस्तिथि यात्रियों के हिसाब से जानकरी प्रतिशत में दिखाई देती है।  इससे पता चल जाता है की किस कोच में कितनी भीड़ है और आपके लिए कितनी जगह खाली हीं।  

मेट्रो स्टेशन पर लें सकते है लाकर (Metro)

मेट्रो में डीएमआरसी कई और जबरदस्त सुविधा लेकर आये है। दिल्ली मेट्रो के 50  स्टेशन पर यात्रियों को अपना सामान लाकर में रखने की सुविधा मिलती है।  लेकिन इस सुविधा की जानकारी बहुत कम लोगो को है।  लाकर ऑपरेट करना है बेहद आसान है। इस लाकर को आप अपने मोबाइल से कनेक्ट करके चला सकते है। वहीं आपको लाकर के बीच में दी गयी स्क्रीन पर पहले अपना नंबर डालना होगा। फिर उसके बाद फ़ोन पर एक ओटीपी नंबर आएगा जो लाकर रूम का पासवर्ड होगा।  

लाकर होते है पूरी तरह डिजिटल (Metro)

वहीं अगर आप इस लाकर सर्विस की बात करें तो ये पूरी तरह डिजिटल टेक्नोलॉजी पर बेस्ट है।  इसका मतलब ये है की लाकर बुकिंग से लेकर ,किराया बुकिंग का काम सब डिजिटल होगा।  वहीं इतना ही नहीं आप इसे अपनी जरूरत के अनुसार, घंटो के हिसाब से छोटा या बड़ा लाकर किराये पर लें सकते है।  मेट्रो लाकर को एक्सेस करने यानी खोलने या बंद करने के लिए आपको चाभी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी आपको। आपके फ़ोन पर आया ओटीपी ही पासवर्ड होगा। जिससे ये लाकर रूम खुल जाएगा। 

वहीं अगर लाकर बुकिंग के किराये की बात करें तो छोटे लाकर की कीमत 20 , मीडियम लाकर की कीमत 30 , और वहीं अगर आप लार्ज साइज का लॉकर लेते है तो उसके आपको 40 रूपये देने होंगे।  इन लाकर की कीमत प्रति घंटो के हिसाब से लिया जाएगा। आप इन लाकर में अपना सामान रखकर कही भी घूम आ सकते है। आपका सामान आपकी ही नगरानी में डिजिटल टेक्नोलॉजी में एकदम सुरक्षित रहेगा।   

Advertisement

Related articles

Advertisement