Metro ने शुरू की ये नई सुविधा,मेट्रो की ये बाइक टैक्सी घर पहुंचाएगी मिनटों में, किराया भी बेहद कम
Metro: भारत की राजधानी दिल्ली में आम लोगों के लिए मेट्रो का योगदान बहुत ही सुविधाजनक है।एक तरह से कहे तो मेट्रो दिल्ली एनसीआर को रीढ़ कहा जाता है। रोजाना लाखों में लोग मेट्रो में सफर करते है। यात्रियों के लिए DMRC कई तरह की सुविधाएं देता है ,जिससे उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।ऐसे में अब दिल्ली में मेट्रो कारपोरेशन अपने यात्रियों के लिए एक और नयी सिविधा लेकर आया है। जिसे दिल्ली मेट्रो बाइक के नाम से जाना जाता है।दिल्ली मेट्रो के ग्राहक अब कई एप के बीच झंझट किये बिना दिल्ली मेट्रो के आधारिक मोबाइल एप डीएमआरसी मोमेंटम से ही अपनी बाइक टैक्सी की सवारी बुक आकर सकेंगे। इस खबर की जानकारी खुद DMRC ने दी है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ........
सिर्फ ये लोग ये पाएंगे सुविधा का लाभ
दिल्ली मेट्रो अब अपने ग्राहकों को मेट्रो स्टेशन से बाहर भी बाइक टैक्सी की सुविधा देने जा रहा है , जिससे की यात्रियों को स्टेशन के बाहर भी किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए महिलाओ को अलग से प्राथिमकता दी गयी है। इसमें दो तरह की बाइक टैक्सी दी जायेगी जिसमे पहली का नाम SHERYDS होगा जो पूरी तरह से महिलाओ के लिए होगी और इसकी राइडर भी महिला ही होगी। दूसरी बाइक टैक्सी को RYDR नामा दिया गया है। जिसे कोई भी इस्तेमाल कर पायेगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओ को सुरक्षा देना है साथ ही इसमें जीपीएस चिप भी लगी है जो सुरक्षा की इस कड़ी को और मजबूत करती है।
कितना होगा किराया
फिलहाल दिल्ली मेट्रो ने इस सुविधा को फिलहाल 12 मेट्रो स्टेशन पर शुरू किया है ,धीरे धीरे इसे दिल्ली एनसीआर के सभी मेट्रो स्टेशन पर लागू की योजना है। इसका किराया कम से कम 10 रूपये होगा ,इसके बाद 2 किलोमीटर तक 10 रूपये प्रति किलोमीटर और फिर हर किलोमीटर पर 8 रूपये वसूले जायेगे। यह सेवा केवल 5 किलोमीटर तक के दायरे के लिए है।
इन स्टेशन पर मिलेगी सुविधा
दिल्ली मेट्रो की ये नयी सुविधा फिलहाल दिल्ली के 12 मेट्रो स्टेशन पर ही उपलब्ध है। इन स्टेशन में द्वारका सेक्टर 21 , द्वारका सेक्टर -१०, द्वारका सेक्टर - 14 , द्वारका मोड़ ,जनकपुरी वेस्ट ,उत्तम नगर ईस्ट ,राजोरी गार्डन , सुभाष नगर ,कीर्ति नगर ,करोल बाग़ , मिलिनियम सिटी सेण्टर गुरुग्राम शामिल है। यह बाइक सर्विस केवल मेट्रो स्टेशन के 3 से 5 किलोमीटर के दायरे में ही चलेगी। जिसका समय सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक है।