Advertisement

Metro WhatsApp Ticket: अब मेट्रो के बाद डीटीसी बसों में कर सकेंगे WhatsApp ऑनलाइन टिकट, आइए जाने तरीका

Metro WhatsApp Ticket: सरकार परिवहन विभाग डीटीसी और कलेस्टर बसों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा करने जा रही है।हालांकि बस टिकट में जो सेवा शुरू की जाएगी उसमे यूज़र्स द्वारा जेनरेट किए जा सकने वाले टिकटों की संख्या की सीमा तय होगी।
Metro WhatsApp Ticket: अब मेट्रो के बाद डीटीसी बसों में कर सकेंगे WhatsApp ऑनलाइन टिकट, आइए जाने तरीका
Photo by:  Goggle

Metro WhatsApp Ticket: डिजिटल मेट्रो टिकट के बाद अब डीटीसी बसों में भी डिजिटल टिकट की सुविधा बनाई जा रही है।जिससे आप घर बैठे ही डीटीसी बसों की टिकट बुकिंग कर सकते है।अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली सरकार परिवहन विभाग डीटीसी और कलेस्टर बसों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा करने जा रही है।हालांकि बस टिकट में जो सेवा शुरू की जाएगी उसमे यूज़र्स द्वारा जेनरेट किए जा सकने वाले टिकटों की संख्या की सीमा तय होगी। आइए जाने.....

दिल्ली मेट्रो में व्हाट्सअप से ऐसे करें टिकट बुक 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के पास पहले से ही व्हाट्सप्प आधरित टिकट सर्विस उपलब्ध है ।ये सेवा 2023 में शुरू की गई थी। बाद में इसे गुरग्राम रैपिड सहित रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के सभी कॉरिडोर तक बना दिया गया है। दिल्ली मेट्रो में टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को व्हाट्सएप्प पर Hi  टेक्स्ट के साथ इस नंबर 9650855800 पर एक मैसेज भेजना होता है या फिर पूरे नेटवर्क पर अपने फोन का उपयोग करके आसानी से मेट्रो टिकट खरीदने के लिए QR  कोड को स्कैन करना होगा।वहीं व्हाट्सप्प द्वारा टिकट लिए गए उस टिकट में रद करने का कोई विकल्प नहीं होता है।आपको उसको इस्तेमाल ही करना पड़ेगा वर्ना आपको इसके पैसे नहीं मिलगे। डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए से किए गए लेनदेन पर कुछ चार्ज भी वसूला जाएगा।  वहीं जबकि यूपीआई लेनदेन करने के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाता है। 

मेट्रो टिकट एक बार में कम से कम 6 लोगो का टिकट कर सकते है बुक 

मेट्रो की ऑनलाइन टिकट के लिए सिर्फ 6 लोगो की टिकट बुकिंग हो सकती है। व्हाट्सप्प पर ही आपको QR  कोड का ऑप्शन मिल जाता है। ऑनलाइन टिकट की सुविधा सुबह 6  बजे से लेकर रात बजे तक सभी मेट्रो की लाइन के उपलब्ध है। वहीं एयरपोर्ट लाइन के लिए टिकट बुकिंग सुबह 4  बजे से लेकर 11  बजे तक होती है।    

 

Advertisement

Related articles

Advertisement