Advertisement

Pension Yojana: मोदी सरकार ने दिया बुजुर्गो को दिवाली का तोहफा, अब मिलेगी एक्स्ट्रा पेंशन

Pension Yojana: किसानों से लेकर बुजुर्गो तक के लिए अलग अलग योजना चलायी जा रही है। इस बीच एक बड़ी खबर ने बुजुर्गो के चेहरों पर मुस्कराहट ले आई है। जी हां अब मोदी सरकार बुजुर्गो की पेंशन में इजाफा कर रही है।
Pension Yojana: मोदी सरकार ने दिया बुजुर्गो को दिवाली का तोहफा, अब मिलेगी एक्स्ट्रा पेंशन
Photo by:  Google

Pension Yojana: भारत देश में योजनाओं की बात करें तो केंद्र सरकार तरह तरह की योजना अपने नागरिकों के लिए लाती रहती है।इन योजना के अंतर्गत सभी गरीब और जरुरतमंदो की मदद के लिए लाती रहती है। किसानों से लेकर बुजुर्गो तक के लिए अलग अलग योजना चलायी जा रही है।  इस बीच एक बड़ी खबर ने बुजुर्गो के चेहरों पर मुस्कराहट ले आई है।  जी हां अब मोदी सरकार बुजुर्गो की पेंशन में इजाफा कर रही है।  वहीं आपको बता दें , खास बात ये है की एक निश्चित उम्र के बाद पेंशन को एक्स्ट्रा कर दिया जाएगा।

80 के बाद मिलेगी इतनी ज्यादा एक्स्ट्रा पेमेंट

अगर आपकी उम्र 80 वर्ष है और आपको सरकार द्वारा पेंशन दी जाती है तो ये आपके लिए खबर अच्छी है।  जी हां सरकार पेनिओं योजना की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है।  और पेंशन सिर्फ उन्ही लोगो की बढ़ेगी जिनकी आयु सीमा 80 के पार होगी। यानी 80  के बाद वाले बुजुर्गो को पेंशन दी जायेगी।   

मिलेगा कम्पनसेट अलाउंस 

पेंशन और पेंशनर्स वेलफेयर विभाग की और से बड़ा कदम उठाया जा रहा है।  इसके तहत एक सुचना भी जारी की गई है , जिसमे ऑय कहा गया है की 80 उम्र के ज्यादा पेंशनर्स को अब एक्स्ट्रा पेंशन दी जायेगी।  

ऐसे मिलेगा एक्स्ट्रा पेंशन 

आपको भी लगता है की आप एक्स्ट्रा पेंशन के हकदार है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है। वैसे सरकार की और से तय किये नियम के मुताबिक जैसे ही आप 80 की उम्र क्रॉस करते है तो आप खुद ब खुद योजना के पात्र बन जाते है।  

कितनी मिलेगी एक्स्ट्रा पेंशन 

अब सबसे बड़ा सवाल ये है की आखिर एक्स्ट्रा पेंशन कब मिलेगी।  वहीं आपको बता दें, 80 वर्ष से अधिक उम्र होने पर पेंशनर  20  फीसदी एक्स्ट्रा पेंशन दी जायेगी। जबकि उम्र 85 से ज्यादा होने के बाद 30 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन के अधिकार हो जायेगे।  यही नहीं अगर आपको उम्र 90 साल से ज्यादा है तो सरकार की तरफ से 40  प्रतिशत एक्स्ट्रा कंपनसेशन अलाउंस दिया जाएगा।  

1 लाख तक मिलेगी पेंशन 

अगर 80 पार हो जाता है कर्मचारी और उसे पहले 50  हजार रूपये पेंशन मिलती थी। तो सरकार की और से उसे दोगुना कर दिया जाएगा।  यानी 1 लाख तक पेंशन प्रतिमाह दी जाएगी।  

Advertisement

Related articles

Advertisement