Mukhymantri Mahila Samaan Yojana: दिल्ली की इन महिलाओं को मिलेगा आर्थिक योजना का लाभ, जानें कैसे करें आवेदन
Mukhymantri Mahila Samaan Yojana: महिलाओं के लिए दिल्ली सरकार एक खास योजना ला रही है। जिसके तहत महिलाओं को आर्थिक लाभ प्रदान होगा। वहीं जब इस साल बजट पेश हुआ था तो बजट में महिलाओं के लिए इस खास योजना का जिक्र हुआ था।दिल्ली की वर्तमान वित्त मंत्री आतिशी मार्लिन ने दिल्ली सरकार की तरफ से इस योजना को लागु करने का ऐलान किया था। इस महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये की राशि सरकार प्रधान करेगी। हालांकि दिल्ली सरकार ने अभी इस योजना की शुरुआत नहीं की है।आइए जानते है इस योजना का लाभ कौन लें सकता है , जाने ....
ये है दिल्ली सरकार की प्लानिंग
महिलाओं के लिए दिल्ली ने अब तक बहुत कुछ ख़ास सुविधाएं दी है।महिलाओं के लिए डीटीसी बसों में सफर करने से लेकर बहुत सी ऐसी सुविधा है जिससे महिलाओं को लाभ मिल रहा है। तो वहीं दिल्ली सरकार द्वारा मुख्यमंत्री महिला सामान योजना का भी ऐलान कर दिया है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा महिला को 1 हजार तक की धनराशि मिलेगी।लेकिन सरकार के ऐलान को किए हुए काफी समय हो गया है लेकिन अब तक इस योजना की शुरुआत नहीं की गयी है और न ही कुछ दिशा निर्देश दिए गए है।
ये महिलाएं कर सकती है आवदेन
इस योजना के लिए सरकार की तरफ से 2 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है। इस योजना का लाभ सिर्फ वहीं महिलाये लें सकती है जो दिल्ली की निवासी हो।अगर वो किसी और राज्य की निवासी है और यह सिर्फ रह रही हो तो उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा और उन महिला का नाम ही वोटर लिस्ट में होना चाहिए, महिला की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।आवेदक के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र , जाती प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र आदि।