WhatsApp की नई सुविधा, अब व्हाट्सप्प पर भी चलेगा ChatGPT, काम हो जाएगा बहुत आसान
WhatsApp ChatGPT: व्हाट्सप्प ने फिर एक नया और बेहतरीन फीचर पेश किया है। अगर आप भी ChatGPT का इस्तेमाल करते है तो कंपनी आपके लिए कुछ खास लेकर आयी है। जी हां, अब आपको ChatGPT इस्तेमाल करने के लिए वेबसाइट या एप का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है।आप Whatsapp के जरिए एक मसाज करके भी चैटजीपीटी यूज कर सकते है। OpenAI ने घोषणा की है की दुनियाभर में कोई व्यक्ति फ़ोन नंबर, 1800 242 8478 का इस्तेमाल करके चैटजीपीटी को मैसेज भेज सकता है। OpenAI ने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसे यूज करने का तरीका भी बताया है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....
ChatGPT व्हाट्सएप्प का ऐसे करे इस्तेमाल
अब WhatsApp पर ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले एक नंबर सेव करना होगा।
कॉन्टेक्ट्स में जाएं और इस 1800 242 8478 नंबर को सेव कर ले
इसके बाद whatsapp के कांटेक्ट लिस्ट में जाएं और इस ChatGPT के नंबर पर Hi का मैसेज करे।
अब आप यहाँ से ChatGPT को सीधे व्हाट्सप्प पर इस्तेमाल कर सकते है।
आप ChatGPT से कोई सवाल पूछते है तो अब आप व्हाट्सप्प पर चैटबॉट से बात आकर सकते है।
इन कामो में ChatGPT करेगा काफी मदद
वही आपको बता दे ,मेटा के मेसेजिंग एप व्हाट्सप्प के दो अरब मंथली एक्टिव यूजर्स है। OpenAI ने बताया की चैटबॉट से बातचीत करने वाले यूजर्स किसी भी प्रकार के सवाल पूछ सकते है। ChatGPT क्रिएटिव राइटिंग, प्रोजेक्ट प्लैनिंग , मेकिंग रेकडशन और जरनल कन्वर्सेशन जैसे काम में मदद कर सकते है। बता दे की घोषणा OpenAI की 12 days of Christmas सीरीज का हिस्सा है।जिसके तहत दिसंबर में टेक्स्ट टू वीडियो प्लेटफार्म Sora और 200 पर मंथ primium मेम्बरशिप पेश की गयी है , जो कंपनी के सबसे पावरफुल AI मॉडल तक एक्सेस दे रहा है।
Whatsapp ने पेश किये नए फीचर
इससे पहले मेटा ने हाल ही में मेसेजिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने और बातचीत को ज्यादा डायनैमिक और इंटरैक्टिव बनने के लिए Whatsaap के लिए कई नए फीचर पेश किये है।हालिया अपडेट में कंपनी ने नया टाइपिंग इंडिगेटर एप में एड किया है , जो यूजर्स को एक एक करके और ग्रुप चैट दोनों जगह मिल रहा है। वही व्हाट्सप्प ने यह भी घोषणा की है की वो मई 2025 के बाद पुराने iOS वर्जन के लिए सपोर्ट कर देगा।