Advertisement

यूपी के राशन कार्ड धारको के लिए मिला नए साल का तोहफा, बिना इस चीज के भी मिलेगा फ्री राशन

Ration Card: राशन कार्ड धारको की E -KYC का काम पिछले कई महीनो से चल रहा है। इसके बावजूद 33 फिसदी राशन कार्ड धारक ऐसे है, जिन्होंने E -KYC नहीं करवाई थी।
यूपी के राशन कार्ड धारको के लिए मिला नए साल का तोहफा, बिना इस चीज के भी मिलेगा फ्री राशन
Photo by:  Google

Ration Card: उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड धारको के लिए काम की खबर है।  योगी सरकार ने फ्री में अनाज ले रहे लाभार्थी को बड़ा तोहफा दिया है।लाभार्थी के लिए E -KYC कराने की समय सीमा बढ़ा दी गयी है। ऐसे लाभार्थी को इसके लिए तीन महीने का अतिरिक्त समय दिया गया है . पहले E -KYC के लिए 31 दिसंबर की डेडलाइन तय की गयी थी।  बता दे , cअब सरकार ने ऐसे लाभार्थी को तीन महीने का अतिरक्त समय दिया है . आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ........

निरस्त हो सकता है राशन कार्ड 

बता दे, सभी राशन कार्ड धारको के लिए E - KYC करना अनिवार्य है। ऐसा न होने पर आपका राशन कार्ड निरस्त हो सकता है।जिससे लाभार्थी को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।  पहले इसकी अंतिम 31 तारीख थी, लेकिन अब सरकार ने इसे फरवरी 2025 तक कर दिया है।अधिकारियों का कहना है की पिछले कई महीनो से जारी ये प्रक्रिया के बाद भी केवल 67 फीसदी काम पूरा हो सका है , राशन कार्ड में दर्ज करीब 33 फीसदी युनिटो में अब तक E - KYC नहीं करवाई है।  

करा कैसे सकते है E -KYC ?

राशन कार्ड धारक अपने नजदीकी राशन डीलर के पास जाकर E -KYC करा सकते है।  इसके लिए उन्हें अपने राशन डीलर के पास आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।  इसमें राशन कार्ड परिवारों के सदस्यों के आधार कार्ड , मोबाइल नंबर , पहचान प्रमाण पत्र भी शामिल है।  

बिना राशन कार्ड भी मिलेगा राशन 

अब बिना राशन कार्ड धारको को बिना राशन कार्ड के भी मिलेगा राशन।  इसके लिए E - KYC जरुरी है।  राशन कार्ड धारको को बिना राशन कार्ड लेने के लिए Mera Ration 20 एप का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से और एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। वही इसके साथ ही एप इनस्टॉल करने के बाद आपको अपना आधार नंबर डालना होगा। फिर इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा। इसे डालने के बाद आपका राशन कार्ड ओपन हो जाएगा।  जिससे दिखाकर आप राशन सुविधा का लाभ ले सकेंगे।  

Advertisement

Related articles

Advertisement