अब 1 जनवरी से नहीं मिलेगा Free Ration Yojana का लाभ, सरकार ने बताई बड़ी वजह

Ration Card: नया साल आने में अब बस कुछ दिन ही बचे है। नए साल का इंतजार सभी को बहुत ही बेसब्री से , लेकिन आपको नए साल पर लगेगा तगड़ा झटका। सरकार कई लोगो को फ्री राशन की सुविधा को बंद करने वाली है। वही आपको बात दे, देश में लगभग 80 करोड़ लोग फ्री राशन का लाभ लें रहे है। लेकिन उन फ्री राशन की धारको में से कुछ लोग ऐसे है जो इस योजना की सुविधा लेने के हकदार ही नहीं है लेकिन फिर भी वो फ्री राशन का लाभ लें रहे है।इसी को देखते हुए सरकार ने फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए होनी नजर को पेनी कर ली है। 1 जनवरी से सरकार ने फ्री राशन कार्ड धारको के लिए कई नियमो में बदलाव लेकर आई है , आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ...
इन चीजों पर लगेगी रोक
हाल ही में सरकार ने गेहू , चना , चीनी के साथ ही इसके 10 संबधी चीजे देने की घोषणा की थी।लेकिन फर्जी राशन कार्ड की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जानकारी के मुताबिक , गरीब अन्मूलयन योजना सरकार की महत्वकांशी योजना है। जिसे करोरनकाल के दौरान शुरू किया गया था। लेकिन अब इस फ्री राशन में फर्जीवाड़ा की बू आने लगी है। जिसके चलते सरकार कई माध्यमों से फर्जी राशन कार्डो को चिन्हित कर रही है। इसके सतह ही इन लोगो पर बहुत जल्द ही कार्यवाहो की जायेगी। ताकि संभंधित लोगो पर कार्यवाही की जायेगी।
ऐसे कार्डो को कर दिया जायेगा रद्द
आपको बता दे, वर्तमान में देश के अंदर 80 करोड़ लोग फ्री राशन योजना का लाभ लें रहा है। लेकिन इनमे करोड़ो लोग ऐसे है जो अपात्र होते हुए भी योजना का लाभ लें रहे है। जानकारी के मुताबिक, एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है की देश में करोड़ो ऐसे है जो टैक्सपेयर होने के बावजूद भी फ्री राशन योजना का लाभ लें रहे है।साथ चार पहिया वाहन से फ्री गेहू लेने आते है। ऐसे ही राशन कार्ड धारको को चिन्हित का काम किया जा रहा है।ताकि योजना से फर्जीवाड़ा खत्म किय जाए , साथ ही ऐसे लोगो को योजना का लाभ मिल सके , जिनके लिए वास्तव में योजना का संचालन किया गया था।
EKYC करना है बेहद जरुरी
आपको बता दे, सरकार ने अब सभी राशन कार्ड धारको को E -KYC करवाने का निर्देश जारी किया है। इसके लिए पहले तारीख 30 जून तय की गयी थी। लेकिन अब इस तारीख को बढाकर 30 सितंबर कर दिया गया है। अगर 30 सितंबर तक राशन कार्ड धारको ने E - KYC नहीं करवाई तो ऐसे कार्ड को हमेशा के लिए रद्द करने की तैयारी की जा रही है। वही समय रहते है तुरंत करवा लें E -KYC , अन्यथा रह जाएंगे फ्री राशन योजना से वंचित