Advertisement

अब आपकी जान बचाएगी चलती फिरती पटरी पर दौड़ती Train Ambulance, जानें क्या क्या मिलेगी सुविधा

Lifeline Express Train: एम्बुलेंस जब भी कभी रोड पर गुजरती है तो एम्बुलेंस को रास्ता देना होता है। ताकि एम्बुलेंस में मौजूद घायल का तुरंत इलाज हो सके।बीमार इंसान को समय रहते इलाज दिला सके।
अब आपकी जान बचाएगी चलती फिरती पटरी पर दौड़ती Train Ambulance, जानें क्या क्या मिलेगी सुविधा
Photo by:  Google

Lifeline Express Train: जब भी कही बड़ा हादसा या रोड एक्सीडेंट या कुछ भी होता है तो सबसे पहले हॉस्पिटल में कॉल करके एम्बुलेंस बुलाई जाती है।  अब तो एम्बुलेंस का भी नंबर आ गया लोग अब डायरेक्ट एम्बुलेंस वाले ड्राइवर को फ़ोन करते है और वो तुरंत उस स्थान पर लेकर आता है , जहा असिडेंट या घायल हो।एम्बुलेंस जब भी कभी रोड पर गुजरती है तो एम्बुलेंस को रास्ता देना होता है।

ताकि एम्बुलेंस में मौजूद घायल का तुरंत इलाज हो सके।बीमार इंसान को समय रहते इलाज दिला सके। लेकिन क्या आपको पाता है सड़को पर चलने वाली एम्बुलेंस ही नहीं होती है। बल्कि भारत में पटरियों पर दौड़ने वाली एम्बुलेंस भी होती है।इस भी बाकी ट्रैन को गाड़ियों की तरह रास्ता दिया जाता है।  आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ......

इस ट्रैन का  नाम है लाइफलाइन एक्सप्रेस (Lifeline Express Train)

जब कभी भी सड़क पर एक्सीडेंट हो जाता है।  तो वहा तुरंत चलकर एम्बुलैस पहुंच जाती है।  और घायलों को मेडिकल सुविधा मिल पाती है।  लेकीन अगर किसी ट्रेन का एक्सीडेंट हो जाता है। तो फिर वह एम्बुलेंस का पहुंचना मुश्किल हो जाता है।  क्योकि वह तक कई जगहों पर सड़क नहीं होती है और रास्ता नहीं होता है।  लेकिन ऐसी जगह पर ट्रैन एम्बुलेंस पहुंच जाती है।भारत में इसे लाइफलाइन एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है।  जो अपने पिछले कुछ महीनो में हुए ट्रेन हादसों में भी अपनी सेवा करते देखा होगा।  

इस रीज़न से शुरू हुई लाइफलाइन एक्सप्रेस (Lifeline Express Train)

साल 1991 में भारतीय रेलवे ने पहली बार ट्रैन एम्बुलेंस यानी लाइफलाइन एक्सप्रेस का संचालन किया था। भारत सरकार में इस ट्रेन एम्बुलेंस को इसलिए शुरू किया था। ताकि देश के दूर दराज इलाके में रहने वाले गरीब लोग जो की इलाज करने के लिए बड़े शहर नहीं पहुंच पाते है।  सरकार ने उनका इलाज उनके घर तक पहुंचने की सुविधा की है।  खासतौर पर वो लोग जो शारारिक रूप से सक्षम नहीं है , सरकार ने उन तक उच्च मेडिकल सुविधा पहुंचने के लिए इस ट्रेन को शुरू किया था। 

ट्रेन में मिलेगी ये सुविधा (Lifeline Express Train)

भारतीय रेलवे की लाइफलाइन एक्सप्रेसवे दूर दराज के इलाको तक मेडिकल सुविधा पहुँचती है।  तो ट्रेन हादसों में भी लाइफलाइन एक्सप्रेस मेडिकल सुविधा देती है।  इसे एक तरह से चलता फिरता अस्पताल कहा जाता है।  जहा डॉक्टर और दवाई नहीं पहुंच जाती वह लाइफलाइन एक्सप्रेस पहुंच जाता है। 

इस ट्रेन को बिलकुल अस्पताल की तरह डिज़ाइन किया गया है।  इसमें पेशेंट के लिए एक बेड है। इसमें आधुनिक मशीन है, ऑपरेशन थेटर ,और एक डेडिकेटेड मेडिकल स्टाफ है।  इस ट्रेन के हर एक कोच में पावर जनरेटर है।  इसके साथ ही मडिकल वाई है।  तो वही पेट्री की भी सुविधा है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement