Advertisement

NPS Vatsalay Yojana: इस योजना से करें अपने बच्चे का फ्यूचर सिक्योर, सिर्फ 1000 रुपये में पाएं जीवन भर की कमाई

NPS Vatsalay Yojana: अगर जब बच्चे की 18 साल की उम्र कम्पलीट होने पर बच्चे का एनपीएस वास्तल्य अकाउंट रेगुलर एनपीएस अकाउंट में शिफ्ट हो जाएगा। 18 साल की पूरी उम्र होने पर बच्चा चाहे तो खाता जारी रख सकता है।
NPS Vatsalay Yojana: इस योजना से करें अपने बच्चे का फ्यूचर सिक्योर, सिर्फ 1000 रुपये में पाएं जीवन भर की कमाई
Photo by:  Google

NPS Vatsalay Yojana: केंद्र सरकार अपने नागरिकों के तरह तरह की योजना चलाती है। वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 18 सितंबर को एनपीएस वास्तल्य योजना लांच की है।18 साल से कम उम्र के बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा।  वित्त मंत्री ने एनपीएस वास्तल्य के लिए सब्सक्राइब करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफार्म भी लांच किया और नए रजिस्टर्ड बच्चो को स्थायी सेवानिवृत खाता संख्या नंबर जारी किया।आइए जाने इस खबर में योजना को विस्तार से ....

क्या है एनपीएस योजना (NPS Vatsalay Yojana)

एनपीएस वास्तल्य योजना बच्चों के लिए शुरू की गई पेंशन योजना में से एक है।इस योजना के तहत माता -पिता अपने बच्चों के लिए पेंशन खाते खोल सकेगे और इसमें निवेश करके बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए योगदान दें सकेंगे। वहीं इस योजना में किये जाने वाले निवेश पर कम्पाउंडर इंटरस्ट का लाभ मिलेगा।एनपीएस वास्तल्य योजना के तहत बच्चे के नाम से हर साल कम से कम 1000 रुपये से खाता आप खोल सकते है।  अगर आपको ज्यादा निवेश करना है तो इसके लिए इसमें कोई रोक नहीं है। 

एनपीएस वास्तल्य योजना के पैसे निकालने के क्या है नियम (NPS Vatsalay Yojana)

वहीं आपको बता दें, ये योजना 3 साल के लॉक इन पीरियड के साथ आएगी।  लॉक इन पीरियड खत्म होने के बाद अगर बच्चे की 18  साल से कम है तो उसकी शिक्षा,बीमारी या फिर विकलांगता जैसी परिस्थियों में टोटल कंट्रीब्यूशन का 25 % तक है हिस्सा निकाल सकते है। वहीं इस बात का ख़ासा ध्यान रखे की इस तरह से अधिकतम 3 बार ही कर सकते है।  वहीं अगर जब बच्चे की 18  साल की उम्र कम्पलीट होने पर बच्चे का एनपीएस वास्तल्य अकाउंट रेगुलर एनपीएस अकाउंट में शिफ्ट हो जाएगा।  18 साल की पूरी उम्र होने पर बच्चा चाहे तो खाता जारी रख सकता है। इसके साथ ही 18 साल पूरे होने से 3 महीने पहले ही आपको खाता को E - KYC करवाना होगा।  वहीं 18 साल के बाद खाते में जमा कुल रकम का कम से कम 80 प्रतिशत हिस्सा एन्युटी प्लान में चला जाएगा और बाकी की बची 20 प्रतिशत एकसाथ निकाली जा सकती है।

खाताधारक के मृत्यु के समय किसको मिलता हैं पेंशन का पैसा ? (NPS Vatsalay Yojana)

वहीं अगर खाता धारक बच्चें की मृत्यु हो जाती है तो खाताधारक के नाम से जो भी जितना भी पैसा है उसके माता पिता को वापस कर दिया जाएगा।  वहीं अगर माता - पिता में से किसी एक की मौत हो जाती है तो एक फ्रेश E -KYC के जरिये दूसरे अभिभावक को रजिस्टर किया जाएगा। वहीं अगर जब खातधरक के माता -पिता दोनों की मृत्यु हो जाती है यो इस मामले में कोई भी क़ानूनी गार्जियन खाते को बिना योगदान दिए जारी कर सकता है। जब तक बच्चे की उम्र 18 साल नहीं हो जाती है। 

ये है योजना की पात्रता (NPS Vatsalay Yojana)

एनपीएस वास्तल्य योजना के तहत किसी भी भारतीय बच्चे का खाता खोला जा सकता है। वहीं बच्चे की उम्र 18 साल से कम होनी चाहिए। वहीं उसके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए। 

खाता कहां खोल सकते है (NPS Vatsalay Yojana)

बच्चो के लिए एनपीएस वास्तल्य योजना के तहत बैंक , डाक घर ,ऑनलाइन प्लेटफार्म या ई -एनपीएस के जरिये खाता खोल सकते है। वहीं इसके अलावा आप इस वेबसाइट पर जाकर भी अपने बच्चो के लिए एनपीएस वास्तल्य खोल सकते है। 

Advertisement

Related articles

Advertisement