NPS Vatsalya Yojana: इस योजना में निवेश कर बच्चे के भविष्य की टेंशन को करें गुड-बाय, जानिए कैसे करें आवेदन
NPS Vatsalya Yojana: सरकार अपने नागरिकों के लिए बहुत सी बचत योजना चलाती रहती है। सरकार की एक ऐसी ही योजना है एनपीएस यानी नेशनल पेंशन सिस्टम योजना है।जिसके तहत लोगो के लिए पेंशन की व्यवस्था की जाती है।इस योजना में निवेश करने के बाद लोगो को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन दी जाती है। वहीं इसके साथ सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है।जिसका नाम है एनपीएस वास्तल्य योजना है। खासतौर पर इस योजना को बच्चों के लिए लाया गया है। आइए जानते है इस योजना के बारे में ....
इस योजना से करें बच्चों का फ्यूचर सिक्योर (NPS Vatsalya Yojana)
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की एनपीएस वास्तल्य योजना। बच्चों के लिए बचत योजना के साथ साथ पेंशन फंड स्कीम भी है। इस योजना के जरिए कोई भी माता पिता अपने बच्चों के लिए खाता खुलवा सकता है। इस योजना में खाता खोलने के बाद माता -पिता को इसमें निवेश करना होता है। वहीं बच्चे के 18 साल तक होने तक निवेश करना होता है। फिर इसके बाद यह खाता सामान्य एनपीएस खाते की तरह चालू रहता है। जो राशि माता पिता 18 साल तक जमा करते है वो राशि तो रहेगा ही अकाउंट में ,उसके बाद ये खाता रेगुलर खाते की तरह ही चलेगा।उसमे बच्चे खुद से पैसे जोड़ कर खाते में डाल सकते है। और अपने लिए अच्छा खासा फंड जमा कर सकते है।इस योजना में खाता खुलवाने के लिए आधारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद जरुरी डिटेल्स भरने के बाद और डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद खाता खोल सकेंगे।
क्या है इस योजना की खासियत (NPS Vatsalya Yojana)
NPS योजना में अगर कोई चाहे तो 18 साल के बाद पूरी निवेश की राशि निकाल सकते है। या फिर आप इस योजना में 60 साल तक भी निवेश कर सकते है। वहीं इसके साथ ही रिटायरमेंट के बाद इस योजना में 60 प्रतिशत राशि निकाल सकते है। और वहीं बाकी की रकम से पेंशन लें सकते है। इस योजना में सिर्फ एक व्यक्ति एक बार ही खाता खुलवा सकता है।