NPS Vatsalya Yojana: इस नई योजना से करें बच्चों का भविष्य Secure, सिर्फ इतने रूपये से करें शुरुआत
NPS Vatsalya Yojana: बच्चों के भविष्य की चिंता हर माता पिता को रहती है।वो चाहते है हम उनके लिए इतना कर दे की उनको आगे जाकर परेशानी न झेलनी पड़ी। इसलिए माता पिता खुद परेशानी झेलने है अपने बच्चो की अच्छी परवरिश के लिए , वही माता पिता को बच्चों की आगे जाकर पढाई की टेंशन रहती है। क्योकि महंगाई का जमाना इतना है की 1 बच्चे की पढाई के लिए अगर पैसे जोड़ते है तो वो पैसे भी आज की महंगाई के आगे कम पड़ जाते है।वही इस महंगाई को देखते हुए सरकार ने एक योजना शुरू की है। जिसका नाम है एनपीएस वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Yojana) है।आइए जानते है कैसे ले इस योजना का लाभ , जानें योजना से जुडी जानकारी
इतने साल तक के बच्चों के लिए कर सकते है निवेश (NPS Vatsalya Yojana)
एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत माता -पिता अपने बच्चों के लिए एक रिटायरमेंट प्लान कर सकते है और उनके लिए पहले से ही किसी योजना में खाता खोल कर दे सकते है। वही बड़ो के लिए भारत सरकार द्वारा नेशनल पेंशन स्कीम चलाई जाती है जिसके तहत नागरिक अपने लिए पेंशन प्लान कर सकता है। लेकिन अब माता पिता भी अपने बच्चो के लिए एनपीएस वात्सल्य योजना से आगे के लिए पैसा जोड़ सकते है और उनके भविष्य को सुरक्षित कर सकते है। वही आपको बता दे , 18 साल तक माता पिता इस योजना में निवेश करना होता है।18 साल के बाद पता माता - पिता द्वारा वो अकाउंट बच्चो को ट्रांसफर कर दिया जाता है।फिर बच्चा खुद उसमे निवेश कर सकता है।
इस योजना में इतना कर सकते है निवेश (NPS Vatsalya Yojana)
इस योजना में अगर निवेश की बात की जाए तो , इसमें दो तरह के अकाउंट होते है , दोनों अकाउंट में मिनियम इन्वेस्टमेंट की राशि अलग है। टियर 1 एनपीएस स्कीम में आप मिनियम 500 रूपये इन्वेस्ट कर सकते है। तो वही टियर 2 में मिनियम 1000 रूपये इन्वेस्ट कर सकते है।इसमें अगर अपर लिमिट की बात करे तो , इसमें इसके लिए कोई राशि तय नहीं की गयी है। और एनपीएस वात्सल्य योजना की बात करे तो इसमें अभी निवेश की रकम सेम है। इसके लिए अलग से कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए है। वही बात आकर निवेश की तो अगर हर महीने आप 10 हजार निवेश करते है तो 18 साल तो वो राशि 63 लाख रूपये हो जाएगी।