Online Shopping: गर्मी में घर से बाहर जाएं बिना मंगवाए ये जरुरी सामान, ये साइट्स दे रही है....
Online Shopping: लोगो को WHO तक ने सलाह दे दी है की ज्यादा से ज्यादा घर में रहे। इसी वजह से लोग घर से बहार जाने से पहले 10 बार सोच रहे है। लेकिन कुछ जरुरी सामान को लाने के लिए लोगो को घर से बाहर जाना ही पड़ता है।
Online Shopping Sites: इस बार सूरज की तपिस ने लोगो को काफी परेशान कर रखा है। इस बार की गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।दिल्ली का तापमान ५२ के करीब तक पहुंच गया है। लोगो को WHO तक ने सलाह दे दी है की ज्यादा से ज्यादा घर में रहे। इसी वजह से लोग घर से बहार जाने से पहले 10 बार सोच रहे है। लेकिन कुछ जरुरी सामान को लाने के लिए लोगो को घर से बाहर जाना ही पड़ता है। इसी बिच कई जगहों पर ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज काफी बढ़ गया है। घर से बाहर जाएं बिना ही घर पर सामान आ जाता है।आप घर बैठे ही लगभग जरूरत का अधिकतर सामान मंगवा सकते है। आइये जानते है कौन से साइट से आप क्या जरूरत का सामान मंगवा सकते है
इन आधारिक साइट से मंगवा सकते है जरूरत का सामना
पिछले कुछ सालो से ऑनलाइन शॉपिंग का खुमार लोगो के सर चढ़ कर बोल रहा है। अब ज्यादातर सामान को आप सिर्फ और सिर्फ मोबाइल के एक बटन से मंगवा सकते है। किसी भी चीज़ के लिए आपको घर से बाहर कदम रखने की जरूरत नहीं। इसके लिए भारत में खूब सारे ऑनलाइन शॉपिंग के Apps से जिससे आप घर बैठे सिर्फ राशन का सामान ही नहीं कपडे, खाने सहित कुछ भी मंगवा सकते है।
इन Apps जैसे फ्लिपकार्ट (Flipkart), अमेज़न (Amazon) , मिंत्रा (Myntra) वेबसाइट से आसानी से ऑनलाइन सामान मंगवा सकते है।अमेज़न और फ्लिकार्ट पर आप सब्जी समेत राशन का भी सामान मंगवा सकते हो। 24 घंटे के अंदर ही आपका सामना आपके घर पर होता है।
zomato और swiggy से खाना भी मंगवा सकते है
आजकल कुछ भी पॉसिबल है अगर आपका मन ना हो खाना बनाने का तो आप ऑनलाइन साइट से अपने मनपसंद का कुछ भी खाना मंगवा सकते हो।चाहे वो नॉन वेज हो या वेज सिर्फ कुछ ही मिंटो में आर्डर आपके गेट पर आ जाता है और जिससे आप चाप कर खा सकते है इन साइट्स पर भी आप फ्रेश सब्ज़ी मंगवा सकते है। बिना घर से जाएं बिना आप मंगवा सकते है कुछ भी।