Advertisement

Pan -Aadhaar Card Link: अब अगर आधार - पैन से लिंक करवाते है तो देने पड़ेंगे इतने हजार तक की तय राशि, सरकार ने जारी किए निर्देश

Pan -Aadhaar Card Link: कुछ समय पहले भारत सरकार ने पैन कार्ड को लेकर कुछ जरुरी नियम निर्देश किये थे। सभी पैन कार्ड धारकों को अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना था। इस काम को करवाने के सभी के पास 30 जून का समय था। कुछ लोगो ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करवा, लेकिन कुछ लोगो ने सरकार के इस निर्देश का पालन नहीं किया था।
Pan -Aadhaar Card Link: अब अगर आधार - पैन से लिंक करवाते है तो देने पड़ेंगे इतने हजार तक की तय राशि, सरकार ने जारी किए निर्देश
Photo by:  Google

Pan -Aadhaar Card Link: अगर आप भी भारत देश में रहते है तो आपके पास कुछ इम्पोर्टेन्ट दस्तावेज होने है जरुरी। जिनमे दो बड़े दस्तावेज है आधार और पैन कार्ड। इन दस्तावेजों से आपकी नागरिकता का पता चलता है की आप इस देश के नागरिकता के हकदार है। इन दोनों दस्तावेजों की जरूरत आए दिन पड़ते ही रहते है।चाहे वो किसी बैंक का काम हो या फिर किसी योजना में आवेदन करना हो।  इन सभी कामों के लिए इनकी जरूरत पड़ती है। 

वहीं कुछ समय पहले भारत सरकार ने पैन कार्ड को लेकर कुछ जरुरी नियम निर्देश किये थे।  सभी पैन कार्ड धारकों को अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना था।  इस काम को करवाने के सभी के पास 30 जून का समय था। कुछ लोगो ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करवा, लेकिन कुछ लोगो ने सरकार के इस निर्देश का पालन नहीं किया था। वहीं अब इस काम को करवाने के लिए अब आपको भारी फीस चुकानी पड़ेगी। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ...

ऐसे करें ऑनलाइन लिंक (Pan -Aadhaar Card Link)

अगर आपने अभी तक नहीं करवाया है पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक तो इन तरीके से जल्द कर सकते है लिंक।  इस काम को करने के लिए आपको इसकी इनकम टैक्स की ऑफिसियल साइट पर जाना होगा।  वहीं अगर आपने इनकम टैक्स की साइट पर खुद को रजिस्टर नहीं किया है तो आपको पहले  रजिस्टर्ड करवाना होगा।  फिर इसके बाद आप इस साइट पर जाकर अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड के नंबर को दर्ज करके लॉगिन कर सकेंगे। फिर इसके बाद आपको यूजर आईडी , पासवर्ड और डेट आफ बिरथ डालकर पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।  

फिर इसके बाद आपको होम पेज के लेफ्ट साइड में Quicks Links के क्षेत्र में जाकर आधार कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर इसके बाद आपको अपना पैन नंबर और आधार नंबर और अपने आधार कार्ड जो भी नाम दर्ज है वह डालना होगा।  वहीं इसके बाद अगर लागू होता है आपको I Have Only the year of Birth On  Aadhaar Card पर टिक करना होगा। फिर इसके बाद कॅप्टचा कॉर्ड दर्ज करना होगा। आपके द्वारा दर्ज की गयी जानकारी पैन कार्ड और आधार कार्ड से मैच करती है तो आपको कन्फोर्मशन का नोटिफिकेशन मिल जाता है।  

इतनी लग रही है अब फीस (Pan -Aadhaar Card Link)

वहीं आपको पहले आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने के लिए कोई फीस नहीं जमा करनी पड़ती थी।  लेकिन सरकार ने अब इसकी फीस लगनी शुरू कर दी है।  पहले इसकी फ़ीस 500 रूपये हुआ करती थी लेकिन अब पैन कार्ड और आधार कार्ड से लिंक करने वालो को 1000 रूपये की राशि देनी पड़ेगी। यानी अब आपको अगर पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करवाना है तो इसलिए लिए आपको सरकार द्वारा तू राशि देनी ही पड़ेगी वर्ना नहीं हो पाएगा आपका लिंक। 

Advertisement

Related articles

Advertisement