Advertisement

Pan Card: अगर गलती से भूलकर भी बनवाया दो पेन कार्ड, तो हो सकती ये भयंकर सजा

Pan Card: कई बार ऐसा होता है गलती से कोई व्यक्ति एक की बजाय दो पेन कार्ड बनवा लेता है।अगर आपने भी ऐसा किया है तो ये गलती आपके लिए मुसीबत बन सकती है और भारी जुर्माना लग सकता है।
Pan Card: अगर गलती से भूलकर भी बनवाया दो पेन कार्ड, तो हो सकती ये भयंकर सजा
Photo by:  Goggle

Pan Card: भारत में अपनी पहचान के लिए बहुत सारे जरुरी दस्तावेज बने है। आधार कार्ड और पहचान पत्र के आलावा पेन कार्ड भी है जो जरुरी दस्तावेजों में से एक है।  इसके बिना हम बैंक अकाउंट से लेकर कुछ भी खुलवा नहीं सकते है । हर सरकारी दफ्तर या सरकारी कामो में हमें पेन कार्ड की जरूरत पड़ती है ।पेन कार्ड नहीं है तो आपका बैंक अकाउंट  और यहा तक की आप कोई प्रॉपर्टी भी नहीं खरीद सकते है।कई बार ऐसा होता है गलती से कोई व्यक्ति एक की बजाय दो पेन कार्ड बनवा लेता है।अगर आपने भी ऐसा किया है तो ये गलती आपके लिए मुसीबत बन सकती है और भारी जुर्माना लग सकता है।आइए जाने दो पेन कार्ड बनवाने के लिए क्या होती है सजा 

जेल और लग सकता है तगड़ा जुर्मना (Pan Card)

आपको बता दे , इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income  Tax  Depatment ) ने पहले से ही पेन कार्ड को ले कर निर्देश जारी किये गए थे। विभाग के मुताबिक दो पेन कार्ड रखना गैर क़ानूनी है। अगर किसी व्यक्ति के पास एक की बजाय दो पेन कार्ड हुए तो उसको भारी जुर्माना के साथ जेल भी हो सकती है। 1961  के सेक्शन के तहत आपको 6  महीने की जेल और 10  हजार रूपये तक जुर्माना लग सकता है।  

जल्दी से जल्दी करे दूसरा पेन कार्ड सरेंडर (Pan Card)

अगर आपके पास दो पेन कार्ड है तो जितना जल्दी से जल्दी हो सके  इसको सरेंडर करवा दीजिये। वही आपको बता दे, एक्स्ट्रा पेन कार्ड को सरेंडर करने के लिए इनकम टैक्स की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधा से आप इसको जमा कर सकते है। अगर आपको ऑनलाइन जमा करना है तो इसको आप इनकम टैक्स की ऑनलाइन वेबसाइट पर लॉगिन करके जमा कर सकते है। और वहीं अगर आपको ऑफलाइन जमा करना है तो NSDL की ऑफिस में जाकर जमा कर सकते है। इसको जितना जल्दी हो सके करवा ले , क्योकि दो पेन कार्ड रखना हर किसी के लिए गैर क़ानूनी है।   

 

Advertisement

Related articles

Advertisement