Advertisement

Pashu Credit Card Yojana: किसानों की हुई मौज,इस योजना के तहत सरकार दें रही है किसानों को 3 लाख रूपये

Pashu Credit Card Yojana: ये अमाउंट सिर्फ लघु उद्योग करने वालो लोगो को ही दी जाती है।इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानो की आय को बढ़ाना है।
Pashu Credit Card Yojana: किसानों की हुई मौज,इस योजना के तहत सरकार दें रही है किसानों को 3 लाख रूपये
Photo by:  Pexels

Pashu Credit Card Yojana: किसानों के लिए पीएम मोदी ने बहुत साडी योजना बनायीं है अब किसानों को बिज़नेस शुरू करने के लिए मोदी सरकार ला रही है आपके लिए एक योजना।  इस योजना के तहत आपको बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए सरकार की तरफ से आपको बड़ा अमाउंट दिया जाता है।  जिसके तहत आप कारोबार तो शुरू कर सकते है वहीं आगे बिज़नेस के लिए पैसे भी निवेश का सकते है।हालांकि ये अमाउंट सिर्फ लघु उद्योग करने वालो लोगो को ही दी जाती है।इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानो की आय को बढ़ाना है।यह योजना सिर्फ किसानो को पशुपालन कारोबार शुरू करने के लिए दिया जाता है। वहीं इस योजना के तहत आपको ३ लाख का अमाउंट दिया जाता है।  वो भी आपको कम ब्याज पर दिया जाता है।  आइए जाने कौन लें सकता है इस योजना का लाभ

किसको मिलेगा लाभ 

पशु क्रेडिट कार्ड योजना को हरियाणा सरकार द्वारा चलाया जाता है।  इसके तहत किसान लोन लें कर पशु खरीद सकता है और अपना कारोबार बढ़ा सकता है।  वहीं अगर आपके पास पहले से ही पशुपालन का कारोबार है तो इसको और भी बड़ा कर सकते है।  इसका लाभ सिर्फ हरियाणे के लोगो को ही दिया जायेगा। 

कितनी मिलेगी रकम

पशु किसान क्रेडिट के तहत 1,61,000 रूपये की न्यूनतम और अधिकतम 3 लाख रूपये तक का लाभ दिया जाएगा। भेस के लिए 60 ,249  रूपये , भेद और बकरी के लिए 4 ,063  रूपये और सुवर के लिए 16 ,327  की रकम दी जाती है। इसका लाभ लेने के लिए नजदीकी बैंक की शाखा में संपर्क भी कर सकते है।  बैंक में जाकर आवेदन देना होगा।  कुछ जरुरी दस्तावेज की भी पड़ेगी जरूरत। 

किन फॉर्म की पड़ती है जरूरत 

अगर आप बैंक से फॉर्म भरते है तो उसके लिए आपको पेन कार्ड , आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड , बैंक खाता डिटेल ,पासपोर्ट साइज फोटो और राशन कार्ड आदि देना होगा।  वहीं बैंक आपके 15  दिन बाद आपके लोन को अप्रूव कर देगा।  वहीं इसके लिए आपको पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट देना होगा।  

Advertisement

Related articles

Advertisement