Passport Portal: अगले कुछ दिनों तक नहीं करवा पाएंगे पासपोर्ट से जुड़े काम, इतने दिनों तक रहेगी सेवा ठप
Passport Portal: आप किसी भी देश में रहते है तो वहा के कुछ जरूरी दस्तावेज होते है। ऐसे ही भारत देश में भी ऐसे डाक्यूमेंट्स है जिससे आपके भारतीय नागरिक होने का सबूत दिखाता है।वहीं इन सभी दस्तावेजों की अलग अलग जगहों पर जरूरत पड़ती है।अगर बैंकिंग या इनकम टैक्स से जुड़ा कोई काम हो तो उसके लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। वहीं पैन कार्ड को बनवाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।वहीं अगर आप विदेश जाते है तो उसके लिए आपको पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है। पासपोर्ट बनवाने के लिए भारत में लोगो को पासपोर्ट इंडिया के ऑफिस में आवेदन करना होता है। इसके बाद अपॉइंटमेंट लेनी होती है, और फिर इसके बाद कागजी कार्यवाही होती है। फिर आगे की कार्यवाही की जाती है। लेकिन कुछ दिनों तक आप पासपोर्ट की सुविधा से निराश हो सकते है क्योकि आने वाले कुछ दिनों तक आप पासपोर्ट नहीं बनवा सकते है।आइए जानते है ...
इतने दिनों तक रहेगा पासपोर्ट पोर्टल बंद (Passport Portal)
वहीं आपको बता दें, आने वाले कुछ दिनों के लिए आप पासपोर्ट नहीं बनवा पाएंगे।दरअसल पासपोर्ट विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 30 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक पासपोर्ट पोर्टल की सेवा रहेगी ठप। जिन भी लोगो ने इस दौरान पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया हुआ है या अप्वॉइंटमेंट है , वहा आपको आगे के लिए अप्पोइंट करना होगा।
इन वजहों से रहेगा पोर्टल बंद (Passport Portal)
पासपोर्ट विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार , पासपोर्ट सेवा केंद्र ही नहीं बल्कि क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस , विदेश मंत्रालय और पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरिफिकेशन का भी अगले 5 दिनों तक प्रभावित रहेगा। विभाग ने पासपोर्ट की असुविधा के लिए पोर्टल में तकीनीकी खराबी यानी टेक्निकल मैंटिनेंस की वजह बताई है।
भारत में इतने तरह के होते है पासपोर्ट (Passport Portal)
वहीं आपको बता दें , ब्लू पासपोर्ट सबसे ज्यादा देखा गया है।ये आमतौर पर भारत में इस्तेमाल किए जानें वाला पासपोर्ट होता है , देश के सभी नागरिकों को ये पासपोर्ट जारी किया जाता है। इसके आलावा भारत में दो पासपोर्ट होते है। जिसमे के मैरून कलर का पासपोर्ट भी होता है।भारत सरकार इसे अपने डिप्लोमेट्स और सरकारी अफसर को सरकारी काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है।वहीं एक ग्रीन कलर का भी पासपोर्ट भी होता है। यह भारत सरकार का आधारिक पासपोर्ट होता है। विदेश में काम कर रहे कमर्चारियों को दिया जाता है।