Passport Rules: अगर की आपने ये गलती तो रद्द हो जाएगा आपका पासपोर्ट, जानें क्या है नियम
Passport Rules: भारत में रहने वालो के पास कुछ न कुछ ऐसे दस्तावेज होते है।जिनसे उनकी पहचान होती है की वो इस देश के नागरिक है।अगर किसी को बैंक से जुड़ा काम हो तो उसके लिए पेन कार्ड का होना है जरुरी होता है।बिना इसके कोई काम नहीं हो सकता।जैसे की हम वोट डालने जाते है तो उसके लिए हमें पहचान पत्र की जरूरत पड़ती है। वैसे ही अगर हम देश से बाहर जाना चाहते है तो उसके लिए हमें पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है। वहीं भारत में पासपोर्ट बनवाना आसान नहीं है , इसमें बहुत लंबा प्रोसेस लगता है और बहुत सारे दस्तावेज लगते है। कई बार पासपोर्ट बनवाने के समय हम गलतियां कर देते है जिस वजह से हमारा पासपोर्ट रुक जाता है। आइए जानते है हमसे क्या हो जाती है गलती ....
अगर जानकारी हुई गलत तो पासपोर्ट हो सकता है रद्द
अगर आपने पासपोर्ट के लिए आवेदन दे रहे है तो उसमे आप अपने दस्तावेज के मुताबिक दर्ज करते है। लेकिन कई बार आपके दस्तावेज में अलग अलग जानकारी दर्ज होती है। जिसकी वजह से आपको बाद में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं अगर आपने पासपोर्ट एप्लिकेशन देते वक्त उसमे गलत जानकारी दर्ज कर दी या फिर आपकी दर्ज की गई जानकारी आपके पासपोर्ट एप्लिकेशन से अगर मैच नहीं करता तो पासपोर्ट रद्द कर सकते है।इसलिए जब भी आप पासपोर्ट का आवेदन दे तो अपनी जानकरी को ध्यान से देख लें।
कहां होती है गलती
पासपोर्ट एप्लिकेशन में हमें हमेशा अक्सर छोटी छोटी गलतियों को ध्यान नहीं देते। इनमे माता -पिता घर का एड्रेस होता है।हम हमेशा नाम और एड्रेस फील करते वक्त स्पेलिंग चेक नहीं करते। जिस वजह से पासपोर्ट में दर्ज जानकारी से एप्लिकेशन फॉर्म जानकारी मैच नहीं होती। और यही मुख्य कारण कारण है पासपोर्ट रद्द होने का।
गलत जानकारी दी तो हो सकती है सजा
आपको इस बात का ख़ासा ध्यान रखना पड़ेगा की अगर आपने गलत जानकारी दी पासपोर्ट में तो मुसीबत में पड़ सकते है आप। इसके लिए आपको 500 रूपये से लेकर 5000 हजार तक का जुर्मना लग सकता है। इसलिए आवेदन को जानबूझ कर या गलती से किसी भी हालत में गलत जानकारी नहीं भरनी चाहिए।