Passport Tracking: पासपोर्ट बनने के बाद भी अभी तक नहीं पंहुचा तो ऐसे करें ट्रैक, जानें तरीका
Passport Tracking: पासपोर्ट एक बेहद जरुरी डॉक्यूमेंट होता है।पासपोर्ट से ही आप दुनिया भर के देश में जा सकते है। इतना ही नहीं अगर आप बाहर देश में जाते है तो पासपोर्ट से ही होती है आपकी पहचान। पासपोर्ट बनने में कम से कम 7 दिन से लेकर 30 दिन तक का समय लग जाता है। अगर आपने पासपोर्ट बनवाने के लिए एप्लिकेशन सबमिट कर दिया है ,और अब आप उसका इंतजार कर रहे है। तो आप उसको घर बैठे ट्रैक कर सकते है की आपका पासपोर्ट कहा तक पंहुचा। आइए जानें कैसे कर सकते है ट्रैक ........
कितना लगता है पासपोर्ट बनवाने में समय (Passport Tracking)
वहीं आपको बता दे, भारत सरकार द्वारा तीन तरह के पासपोर्ट जारी किए जाते है।बहुत से लोगो को लगता है पासपोर्ट सिर्फ एक ही तरह का होता है लेकिन ऐसा नहीं है। पासपोर्ट तीन तरह के और वो भी अलग अलग रंग के होते है।पहला सामान्य पासपोर्ट होता है जो नील रंग का होता है।और दूसरा पासपोर्ट होता है डिप्लोमेटिक पासपोर्ट और ये सरकारी कर्मचारियों को विदेश के दौरे के लिए होता है और इसका रंग लाल होता है। वहीं आपको बता दे, सामान्य पासपोर्ट बनाने में 35 से 40 दिन का समय लग जाता है। और वहीं अगर आप तत्काल पासपोर्ट बनवाते है तो उसको आने में सिर्फ 14 दिन का समय लगता है।
ऐसे करें ट्रैक (Passport Tracking)
- आप अपने घर से अपने मोबाइल और लैपटॉप की मदद से पासपोर्ट एप्लिकेशन को ट्रैक कर सकते है।
- सबसे पहले आप पासपोर्ट अप्लाई के 14 दिनों के बाद पासपोर्ट सेवा की आधारिक वेबसाइट passportindiagovin पर जाएं।
- फिर इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपको अपनी एप्लिकेशन में पासपोर्ट को चुनकर अपना फाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना होगा।
- फिर इसके बाद ट्रैक स्टेटस पर क्लिक करें।स्टेटस पर क्लिक करते ही आपके सामने स्टेटस दिख जाएगा।